नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद के बेटे का पिस्तौल दिखाकर कपल को डराने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे की तलाश में जुटी है. पुलिस शिकायत में पीड़ित कपल ने कहा कि पांडे ने उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी दी.पीड़ित कंवर गौरव सिंह ने विस्तार से बताया कि उस दिन क्या हुआ था. मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब गौरव सिंह अपनी महिला मित्र के साथ लेडीज टॉयलेट तक गया.
इसके बाद महिलाओं का एक समूह वहां आया और लड़ाई शुरू हो गई. गौरव ने कहा कि वह और उनकी फ्रेंड जा रहे थे और वह ग्रुप उनका इंतजार कर रहा था. उनके साथ 4 पुरुष थे. बयान में गौरव ने कहा, “गुलाबी रंग की पैंट पहने हुआ एक युवक मेरे पास आया और बंदूक दिखाकर बोला- मैं तुझे जान से मार दूंगा”. मैं लखनऊ से हूं. मैंने उससे गोली न चलाने और झगड़ा न करने को कहा.
इसके बाद लड़कियां मेरी दोस्त को उंगली दिखाने लगी और मेरी दोस्त ने भी एेसा ही किया”. गौरव ने कहा, उसे अपनी जान का खतरा महसूस हुआ, इसलिए वह पुलिस के पास नहीं गया. उसने कहा, “मैं अपने परिवार के लिए धमकी नहीं चाहता था. मेरा एक छोटा बच्चा है. उसके दोस्त उसे आशीष के नाम से पुकार रहे थे. अगर शिनाख्त की जरूरत पड़ी तो मैं उसे पहचान लूंगा.” वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी आशीष फरार है.
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल के साथ…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…