Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहारः मृतक के बेटे का दावा- ‘मोदी चौक’ नाम रखने की वजह से ही उसके पिता को मार डाला

बिहारः मृतक के बेटे का दावा- ‘मोदी चौक’ नाम रखने की वजह से ही उसके पिता को मार डाला

तीन दिन पहले बिहार के दरभंगा में एक बुजुर्ग शख्स की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों ने फिर दावा किया है कि चौक का नाम 'नरेंद्र मोदी चौक' रखने पर ही उनके पिता की हत्या की गई है. बीजेपी कार्यकर्ता कमलेश यादव के पिता की हत्या से इलाके के लोग सहमे हुए हैं. वहीं हमले में घायल कमलेश का अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement
Modi Chowk Darbhanga
  • March 18, 2018 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में बीजेपी कार्यकर्ता कमलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चौक का नाम रखा तो उनके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस दावे को सिरे से खारिज कर चुके हैं लेकिन मृतक रामचंद्र यादव के बेटों का मानना है कि उनके पिता की हत्या की वजह नरेंद्र मोदी चौक ही है. रविवार को मृतक के बेटे तेज नारायण यादव ने कहा, ‘मेरे पिता की हत्या इस चौक का नाम मोदी जी के नाम पर रखने की वजह से ही हुई है. इसके पीछे और कोई वजह नहीं है. पुलिस केस की जांच को गलत दिशा दे रही है और पुलिस मेरे जख्मी भाई (कमलेश) पर दबाव भी डाल रही है. अब मैं यह जगह छोड़ने की सोच रहा हूं.’

मृतक रामचंद्र यादव की बहू सुशीला ने कहा, ‘पुलिस जो भी कह रही है, वह सरासर गलत है. उनके ससुर की हत्या मोदी चौक नाम रखने की वजह से ही हुई. यह कोई जमीनी विवाद का मामला नहीं है. इससे पहले भी चौक के नाम को लेकर झगड़ा हो चुका है.’ मृतक रामचंद्र यादव के परिजन इस बात पर लगातार जोर दे रहे हैं कि रामचंद्र की हत्या कुछ लोगों ने महज इसलिए कर दी क्योंकि कमलेश ने घर के पास स्थित चौराहे का नामकरण करते हुए वहां ‘मोदी चौक’ नाम का बोर्ड लगा दिया था.

क्या है मामला
दरभंगा के रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता कमलेश यादव ने करीब दो साल पहले अपने घर के पास स्थित एक चौराहे का नामकरण करते हुए वहां ‘मोदी चौक’ नाम का बोर्ड लगा दिया था. कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. गांव वाले कमलेश की इस हरकत से नाराज चल रहे थे. कमलेश के भाई तेज नारायण के मुताबिक, 15 मार्च को देर रात करीब 40-50 लोग उनके घर में घुस गए और उसके पिता की गला काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हमलावरों ने कमलेश को भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. कमलेश को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया. उसका इलाज चल रहा है.

सुशील मोदी ने परिजनों के दावे को खारिज किया
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पीड़ित परिवार के दावों को सिरे से खारिज कर दिया. सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘यह आरोप पूरी तरह से गलत है कि मोदी चौक नाम रखने के कारण दरभंगा में हत्या कर दी गई. यह एक जमीन विवाद का मामला है. मोदी चौक नाम से बोर्ड वहां बहुत पहले ही लगा हुआ था. इस हत्या का मोदी चौक बोर्ड से कोई संबंध नहीं है.’ दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह ने भी पीड़ित परिवार के दावों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया. फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर चुकी है. पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

दरभंगा में मोदी चौक नहीं बल्कि जमीन विवाद में हुई हत्या- बिहार डिप्टी CM सुशील मोदी

यूपी-बिहार उपचुनाव के नतीजों पर शिवसेना का तंज, कहा- हो चुकी है भाजपा के अंत की शुरुआत

Tags

Advertisement