Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश जाएंगे उपराष्ट्रपति, इस विशेष कार्यक्रम में होंगे शामिल

मध्य प्रदेश जाएंगे उपराष्ट्रपति, इस विशेष कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19 जून को मध्य प्रदेश के डिंडौरी जाएंगे, जहां उन्होंने विश्व सिकल सेल दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. इस संबंध में कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम ढाई घंटे तक […]

Advertisement
मध्य प्रदेश जाएंगे उपराष्ट्रपति, इस विशेष कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • June 18, 2024 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

भोपाल: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19 जून को मध्य प्रदेश के डिंडौरी जाएंगे, जहां उन्होंने विश्व सिकल सेल दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. इस संबंध में कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम ढाई घंटे तक चलेगा.

चंद्र विजय महाविद्यालय मैदान पर कल सुबह 10 बजे से होने वाले विश्व सिकल सेल दिवस समारोह में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायत, स्वास्थ्य, आयुष, महिला और आदिवासी विकास की तरफ से प्रदर्शनी लगाई जाएगी, यहां वायु सेना के हेलीकॉप्टर निगरानी कर रहे हैं. इसको लेकर पूरे शहर में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए है. इस संबंध में कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने डिंडौरी में अब तक 202178 लोगों का परीक्षण किया है. इसमें सिकल सेल के 11559 वाहक और 1963 मरीज चिह्नित किए गए है.

कल डिंडौरी आ रहे हैं उपराष्ट्रपति

आपको बता दें कि 1 जुलाई 2023 को पीएम मोदी ने शहडोल जिले में 2047 तक सिकल सेल एनीमिया से भारत को मुक्ति दिलाने का कार्यक्रम शुरू किया था. उन्होंने कहा था कि सिकल सेल एनीमिया बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है. लंबे समय तक दर्द सहने से शरीर के अंदरूनी अंग में भी हानि पहुंची हैं. आनुवांशिक सिकल सेल एनीमिया की बीमारी परिवारों को भी पूरी तरह से बिखेर देती है. रानी दुर्गावती की प्रेरणा से आज सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत हो रही है.

Also Read…

Viral Video: रील बनाने के लिए महिला ने की सारी हदें पार, लोगों ने कहा गिरफ्तार करो

Advertisement