Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार को हिरासत में ले लिया है। शनिवार दोपहर 12:40 बजे पुलिस उन्हें सिविल लाइंस थाने लेकर आई। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मालीवाल के मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद यह एक्शन लिया है। रिपोर्ट में सांसद के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है। मेडिकल रिपोर्ट में 4 तस्वीरों के साथ-साथ स्वाति मालीवाल की आंख और पैर पर चोट के निशान का जिक्र किया गया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 16 मई को रात 11 बजे के करीब स्वाति मालीवाल का AIIMS में मेडिकल करवाया था।
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। स्वाति ने इस मामले में 16 मई की दोपहर को विभव के खिलाफ FIR दर्ज कराया। जिसमें आरोप लगाया है कि वो पीरियड में थी लेकिन तब भी विभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी। उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे गए।
बता दें कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ विभव ने भी शिकायत दर्ज कराई है। विभव ने पुलिस को दिए आदेवन में स्वाति मालीवाल पर जबरदस्ती घर में घुसना, सीएम के सिक्योरिटी के साथ बदसलूकी करना, धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया है। इससे पहले स्वाति ने सिविल लाइंस थाना में विभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत FIR दर्ज कराई थी।
Swati Maliwal Case: क्या AAP स्वाति मालीवाल की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…