नई दिल्ली. अयोध्या के विवादित राम मंदिर को लेकर विश्व हिंदु परिषद (VHP) ने एक बड़ा एलान किया है. VHP के इंटरनेश्नल ज्वाइंट सेक्रेटरी सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि 18 अक्टूबर 2018 को राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगली धर्म संसद का आयोजन अयोध्या में ही किया जाएगा.
गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रीय स्वंय सेवक ने एक बयान में कहा था कि अयोध्या में राम जन्म भूमि पर केवल राम मंदिर ही बनेगा न कि कोई अन्य ढांचा. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर बनेगा, उन्हीं पत्थरों से बनेगा और उन्हीं लोगों के नेतृत्व में बनेगा जो पिछले बीस पच्चीस सालों से इसका झंडा लेकर आगे बढ़ते रहे हैं. भागवत का ये बयान ऐसे समय में आया जब सुप्रीम कोर्ट में इसी मामले को लेकर सुनवाई चल रही है और सभी पक्षों ने अदालत के फैसले को मानने की बात कही है.
भागवत ने कहा था कि वर्षों के प्रयास और त्याग से ही राम मंदिर बनने की आस दिखी है और हम अपनी मंजिल के बेहद करीब है. उन्होंने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बाला साहिब ठाकरे ने कहा था कि केवल कारसेवकों के सहारे राम मंदिर नहीं बन सकता, इसके लिए कठिन लड़ाई लड़नी पड़ेगी. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ जब RSS प्रमुख ने राम मंदिर को लेकर सार्वजनिक मंच पर इस तरह खुलकर कुछ कहा. वहीं शिया वक्फ बोर्ड ने पूरे विवाद को त्रिकोणीय बनाते हुए कहा था कि सुन्नी समाज का राम जन्म भूमि पर कोई अधिकार नहीं है. शिया वक्फ बोर्ड ने कहा था कि राम जन्म भूमि पर राम मंदिर बनना चाहिए और बाबरी मस्जिद को लखनऊ में शिफ्ट कर दिया जाए.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, हिन्दू और मुस्लिम समाज के पूर्वज एक ही हैं
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…