आगराः कासगंज हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने बुधवार को ताजनगरी आगरा में तिरंगा यात्रा निकाली. वीएचपी और बजरंग दल की यह तिरंगा यात्रा आगरा के 40 ब्लॉक से होकर गुजरेगी. तिरंगा यात्रा के एहतियातन पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं. कासगंज हिंसा के विरोध में राज्य के कई शहरों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा चुकीं हैं. बुधवार को आगरा के अलावा फिरोजाबाद में भी तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी है. डीजीपी की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जिन भी जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखी जाए.
आगरा में वीएचपी और बजरंग दल की तिरंगा यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. यह तिरंगा यात्रा आगरा के नामेर चौराहे से शुरू होकर जिला अस्पताल से होते हुए दीवानी चौराहे पर जाएगी, जहां पर भारत माता की प्रतिमा मौजूद है. वीएचपी और बजरंग दल के काफी संख्या में कार्यकर्ता इस यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट भी जाएंगे और जिलाधिकारी को कासगंज हिंसा के संबंध में एक ज्ञापन भी देंगे. वीएचपी और बजरंग दल के पदाधिकारी कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बवाल ने राजनीतिक रूप ले लिया है. जहां एक ओर सूबे के अलग-अलग जिलों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में कासगंज जाने वाले प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है. आपको बता दें कि 26 जनवरी को कासगंज में हुई हिंसा के बीच चंदन गुप्ता नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद शहर में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी. प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कासगंज हिंसा के आरोपियों की संपत्ति की कुर्की करने के आदेश जारी कर दिए हैं. फरार चल रहे तीन मुख्य अभियुक्तों समेत 12 आरोपियों के घर पर संपत्ति की कुर्की का नोटिस उनके घरों के बाहर चस्पा कर दिया गया है. हिंसा के बाद करीब 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल 26 जनवरी को फैले तनाव के बाद अब कासगंज अमन की ओर लौटता दिखाई दे रहा है.
कासगंज हिंसाः विवादित फेसबुक पोस्ट के बाद बरेली के DM ने मांगी माफी, अब बोले- हम सबका DNA एक
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…