राजस्थान जल महोत्सव को लेकर गांव में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया था और इसमें मुख्य अथिति के रूप में टीना डाबी को इनवाइट किया गया था. वहीं सरपंच ने उनके स्वागत के लिए भाषण तैयार किया था.
जयपुर: एक समय था जब राजस्थान में महिलाओं को सिर्फ घर का चूल्हा-चौका करने के लिए सिखाया जाता था, लेकिन बदलते दुनिया के साथ अब राजस्थान भी बदल चुका है. अब यहां के कई गांवों में महिला सरपंच बनाई गई हैं और इन्हीं में से कुछ सरपंच ऐसी भी हैं, जो गांव का नक्शा बदल कर रख दे रही हैं. उनकी समझदारी की तारीफ गांव वाले ही नहीं बल्कि उनसे मिलने वाले अधिकारी भी करते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही सरपंच से बाड़मेर की नई कलक्टर टीना डाबी की मुलाकात हुई, जहां एक ऐसी घटना हुई जो लोगों के बीच खूब चर्चा हो रह़ी है.
राजस्थान जल महोत्सव को लेकर गांव में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया था और इसमें मुख्य अथिति के रूप में टीना डाबी को इनवाइट किया गया था. वहीं सरपंच ने उनके स्वागत के लिए भाषण तैयार किया था. जब सरपंच सोनू कंवर स्टेज पर आई तो साधारण बहू की तरह अपना मुंह ढंकी हुई थी, लेकिन घूंघट के अंदस से जब सरपंच ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना शुरु किया तो वहां मौजूद सब हैरान रह गए.
घूंघट वाली सरपंच के फर्राटेदार अंग्रेजी से टीना डाबी भी हैरान रह गईं. पूरे भाषण के दौरान टीना डाबी के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. उन्होंने ताली बजाकर सरपंच का हौंसला बढ़ाया और सराहना की. सोनू कंवर ने अपनी भाषण में जल के संरक्षण और महत्व के बारे में चर्चा की. सरपंच का ये भाषण अब खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर