Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड में वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 8 बाइक के साथ 3 चोर गिरफ्तार

उत्तराखंड में वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 8 बाइक के साथ 3 चोर गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस इन दिनों वाहन चोरों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है. उधम सिंह नगर पुलिस ने चोरी की 8 मोटर साइकिल के साथ तीन चोरों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट भेजने की तैयारी कर रही […]

Advertisement
Uttarakhand news
  • June 7, 2024 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

देहरादून: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस इन दिनों वाहन चोरों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है. उधम सिंह नगर पुलिस ने चोरी की 8 मोटर साइकिल के साथ तीन चोरों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट भेजने की तैयारी कर रही है.

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर पुलिस ने किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर स्थित बेनीमजार के निकट चैकिंग अभियान चला रही थी, तभी बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर तीन युवक जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने युवकों को रोककर पूछताछ करने का प्रयास किया तो बाइक सवार युवक वहां से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह भाग न सके और पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया.

यहां भी दिया था चोरी की घटना को अंजाम

वाहन चोरों का नाम आदिब अली उर्फ छन्नू, सुकुन सिंह और कृष कुमार है. पुलिस को चोरों ने बताया कि वो बरेली, रामपुर, नैनीताल और उधम सिंह नगर में वाहन चोरों की घटना को अंजाम दे चुके हैं. वहीं आरोपी युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य 7 बाइक रजपुरा के झाड़ियों से बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया

Advertisement