वाराणसी की टेंट सिटी जहां मांस शराब है बैन, एक रात का किराया 29 हज़ार तक

वाराणसी : शुक्रवार (13 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की टेंट सिटी का उद्घाटन कर दिया है. यह सिटी टेंट से बनी है जो गंगा नदी के किनारे बनाई गई है. 15 जनवरी से इस सिटी में मेहमानों का आना शुरू होगा जो अस्सी घाट के दूसरे छोर पर बनाई गई है. यह […]

Advertisement
वाराणसी की टेंट सिटी जहां मांस शराब है बैन, एक रात का किराया 29 हज़ार तक

Riya Kumari

  • January 13, 2023 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

वाराणसी : शुक्रवार (13 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की टेंट सिटी का उद्घाटन कर दिया है. यह सिटी टेंट से बनी है जो गंगा नदी के किनारे बनाई गई है. 15 जनवरी से इस सिटी में मेहमानों का आना शुरू होगा जो अस्सी घाट के दूसरे छोर पर बनाई गई है. यह सीज़न मई 2023 तक चलेगा इसके बाद यानी अगले पांच महीने बाद इस सिटी को हटा दिया जाएगा. दूसरी बार इसे इसी साल नवंबर में लगाया जाएगा.

क्या है ख़ास?

गंगा किनारे सजी इस सिटी में काशी का प्रतिबिंब दिखेगा जहां पर्यटकों को सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक बनारसी स्वाद मिलेगा. संगीत की गंगा यहां सुबह से शाम तक बहती रहेगी. इस सिटी में मांस और मदिरा पर पूरी तरह प्रतिबंध है. इस सिटी की खासियत बनारसी हस्तशिल्प भी है जो पर्यटकों को लुभाने के लिए काफी है. इतना ही नही यहां पर पर्यटकों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखने की सभी व्यवस्था है.

कैसे कर सकते हैं बुकिंग?

इसके अलावा यहां योग व ध्यान केंद्र भी बनाया जाएगा जिसकी क्षमता 300 पर्यटकों की है. यह पूरा परिसर 3 एकड़ में फैला है जिसकी क्षमता 125 टेंटों की है. जानकारी के अनुसार इसे बनाने के लिए कुल 12 करोड़ की लागत आई है. अगर आप भी वाराणसी और गंगा नदी की छांव में अलग अनुभव लेना चाहते हैं तो आप niraantentcityvaranasi.com की साइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.

इतना पड़ेगा किराया

अब आपको बताते हैं कि बुकिंग में आपका कितना खर्चा आएगा. आप 2 से 3 दिन की बुकिंग करवा सकते हैं. डिलेक्स टेंट का किराया दो लोगों के लिए एक रात के लिए 15 हज़ार है. प्रीमियम टेंट का यही किराया 20 हजार में पड़ेगा. रॉयल विला लेना चाहें तो वो आपको 29 हजार में पड़ेगा.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement