Advertisement

वाराणसी: पुल का निरीक्षण करने आधी रात पहुंचे प्रधामंत्री, क्यों है प्रोजेक्ट पर इतना दिलचस्पी

लखनऊ: पीएम मोदी गुरुवार की आधी रात दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे, जहां बाबतपुर से बरेका के बीच पीएम मोदी का भव्य रूप से स्वागत हुआ. इस दौरान बाबतपुर तिराहे के पास राम-लक्ष्मण, जानकी और हनुमान बने पात्रों ने जय श्रीराम का जाय-जाय कार किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात करीब 11 बजे […]

Advertisement
वाराणसी: पुल का निरीक्षण करने आधी रात पहुंचे प्रधामंत्री, क्यों है प्रोजेक्ट पर इतना दिलचस्पी
  • February 23, 2024 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: पीएम मोदी गुरुवार की आधी रात दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे, जहां बाबतपुर से बरेका के बीच पीएम मोदी का भव्य रूप से स्वागत हुआ. इस दौरान बाबतपुर तिराहे के पास राम-लक्ष्मण, जानकी और हनुमान बने पात्रों ने जय श्रीराम का जाय-जाय कार किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात करीब 11 बजे शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने अचानक पहुंचे।

इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी भी रहे. पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों ने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया. आपको बता दें कि यह हाईवे वाराणसी के दक्षिणी भाग, बीएलडब्ल्यू, बीएचयू आदि के आसपास रहने वाले करीब पांच लाख लोगों के लिए अहम साबित होगा।

घट जाएगी दूरियां

आपको बता दें कि इस पुल को 360 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इससे यातायात को सहायता मिल रही है. इससे बीएचयू से हवाई अड्डे की यात्रा दूरी 75 मिनट से घटकर 45 मिनट हो गई है. साथ ही लहरतारा से कचहरी की सफर दूरी 30 मिनट से घटकर 15 मिनट हो गई है. बताया जा रहा हैं कि पीएम मोदी इस परियोजना को लेकर खुद गंभीरता दिखा रहे हैं।

Pawan Singh-Jyoti: टूटने से बचा पवन सिंह और ज्योति का रिश्ता, फैंस संग साझा की खुशखबरी

Advertisement