लखनऊ। आईआईटी बीएचयू (IIT-BHU) की छात्रा के साथ पिछले महीने गैंगरेप की घटना हुई थी। इस घटना के बाद छात्रों ने जमकर बवाल किया था। लेकिन बीते लगभग दो महीने से पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। शनिवार को पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी और पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि नवंबर महीने की शुरूआत में आईआईटी बीएचयू में एक छात्रा से छेड़छाड़ हुई। तीन युवकों ने दोस्त के साथ जा रही लड़की को रोका और उसके साथ छेड़छाड़ की तथा वीडियो भी बनाया। इस घटना के विरोध में काफी छात्र सड़क पर उतर आए। बता दें कि छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना-प्रदर्शन भी कर रहे थे।
अब तीनों आरोपियों को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुणाल पांडेय, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल को वाराणसी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन तीनों पर छात्रा के साथ गैंगरेप करने का आरोप है। बता दें कि घटना के बाद इनकी तस्वीर भी सामने आई थी और पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
हालांकि इस घटना के बाद बीएचयू में जमकर बवाल हुआ था। छात्रों के धरना-प्रदर्शन के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई थी। छात्रों ने घटना का विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया था। बता दें कि कक्षा और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया था और पूरे कैंपस की इंटरनेट सेवा बंद हो गई थी। वहीं, इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…