लखनऊ। वाराणसी की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने सुरजेवाला को 9 जून को पेश होने के लिए कहा है. 9 जून को पेश होने का आदेश बता दें कि सुरजेवाला के खिलाफ वाराणसी में चक्का जाम, मुख्यालय पर प्रदर्शनऔर […]
लखनऊ। वाराणसी की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने सुरजेवाला को 9 जून को पेश होने के लिए कहा है.
बता दें कि सुरजेवाला के खिलाफ वाराणसी में चक्का जाम, मुख्यालय पर प्रदर्शनऔर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के मामले में कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 जून को है, जिसमें कांग्रेस नेता को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है.
गौरतलब है कि 21 अगस्त साल 2000 में संवासिनी कांड में कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. उन्होंने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. उस समय के तत्कालीन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष एसपी गोस्वामी के नेतृत्व में कई कांग्रेस कार्यकर्ता आयुक्त ऑफिस में घुस गए थे. इस दौरान उनके उपर आयुक्त ऑफिस में तोड़फोड़ और जरुरी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ पथराव करने का आरोप लगा है.
ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?