लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह कार और ट्रक की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में सिर्फ तीन साल के बच्चे को बचाया जा सका बाकी कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह कार और ट्रक की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में सिर्फ तीन साल के बच्चे को बचाया जा सका बाकी कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव में हुआ। जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोग वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह में करखियांव गांव के पास एक ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। बता दें कि इस हादसे में एक बच्चा घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार आज सुबह लगभग 4:30 से 5 बजे के आसपास अर्टिगा कार में सवार कुछ लोग वाराणसी से दर्शन कर वापस पीलीभीत की ओर जा रहे थे। तभी फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव गांव के पास एक ट्रक से कार की भीषण टक्कर हो गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई।
पिुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा इस हादसे में मृतकों के शवों को वाराणसी के शिवपुर और दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को प्रशासन द्वारा इस घटना की सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है और घायलों के समुचित इलाज के लिए भी जिला प्रशासन को भी निर्देशित किया है।
सीएम योगी के ऑफिस द्वारा एक्स पर बताया गया कि सीएम ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की है और शोक सतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।