वन्दे भारत ट्रेन: बीजेपी MLA को लगा धक्का, प्लेटफॉर्म से गिरी नीचे, वीडियो वायरल

लखनऊ: आगरा और वाराणसी के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस का इटावा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया, जहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों के साथ ट्रेन के आगमन का उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। इसी दौरान अचानक हुई घटना ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है, जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।

सरिता भदौरिया को लगा धक्का

इटावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही नेताओं और उनके समर्थकों के बीच फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई। इस अफरा-तफरी के बीच बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया को धक्का लगने से वह प्लेटफॉर्म से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ गई थी और फोटो खिंचवाने की होड़ के कारण धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच सरिता भदौरिया अपना संतुलन खो बैठीं और सीधे ट्रैक पर गिर पड़ीं।

हरी झंडी दिखाने के चक्कर में जा सकती थी जान, BJP MLA Sarita Bhadoria प्लेटफॉर्म से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी! वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो BJP और SP नेताओं के समर्थ भी पहुंचे, धक्कामुक्की में MLA गिर गई।@navodayatimes13 @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/OLuAjw38JM

— Sandeep Singh (@Sandeep29622392) September 17, 2024

सपा और बीजेपी कार्यकर्ता

ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए हॉर्न बजाया, जिससे प्लेटफॉर्म पर खड़े नेताओं को सतर्कता बरतने का मौका मिला। कुछ बीजेपी कार्यकर्ता तुरंत ट्रैक पर कूदकर सरिता भदौरिया को सुरक्षित रूप से प्लेटफॉर्म पर वापस लाए। इस घटना के दौरान सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प भी हुई, लेकिन स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई।

सपा सांसद जितेंद्र दोहरे

गनीमत रही कि बीजेपी विधायक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह बड़े हादसे से बाल-बाल बच गईं। इस कार्यक्रम में वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए सपा सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया और बीजेपी की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य भी मौजूद थे। दोनों पार्टियों के सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस मौके पर इकट्ठा हुए थे।

यह भी पढ़ें: बीजेपी की नई रणनीति! उपचुनाव के लिए सर्वे के आधार पर चुना जाएगा उम्मीदवार

Tags

AgraAgra To VaranasibjpBJP MLAinkhabarSarita BhadauriaUPup newsuttar pradeshVande Bharat Train
विज्ञापन