रांची: एक तरफ भारतीय रेलवे की प्रगति कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वंदेभारत ट्रेन पर हो रहे हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
रांची: एक तरफ भारतीय रेलवे की प्रगति कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ वंदेभारत ट्रेन पर हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार झारखंड में वंदेभारत ट्रेन पर हमला हुआ है.पटना से टाटागनर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर कोडरमा से 4 किमी दूर सरमातार के पास पथराव किया गया. इस हमले में ट्रेन के कोच सी-2 में सीट नंबर 43-45 और सी-5 में सीट नंबर 63-64 का शीशा टूट गया. आपको बता दें कि यह घटना शाम करीब 5 बजे की है, लेकिन इसमें किसी को चोट नहीं आई है.
आपको बता दें कि इससे पहले बीते बृहस्पतिवार को भी कानपुर में ऐसी ही घटना देखने को मिली थी. दरअसल राजधानी दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन पर कानपुर के पनकी स्टेशन के पास अचानक पथराव कर दिया गया था जिसमें कोच का एक शीशा टूट गया था. इस हमले के बाद कोच के यात्रियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी.
इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने पनकी से भाऊपुर तक गश्त की . रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से वाराणसी जा रही 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन पर अचानक पथराव किया गया है. बुधवार के दिन पनकी स्टेशन से वंदेभारत जैसे ही आउटर सिग्नल में प्रवेश कर रही थी तभी सी-7 कोच पर पत्थरबाजी की गई. इस दौरान सी-7 कोच का शीशा टूट गया, लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ.
भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है इन 15 आतंकवादियों के नाम, पाताल में भी खोज रही एजेंसियां