Advertisement

Vande Bharat: कल केरल को PM मोदी देंगे खास सौगात, वन्दे भारत सहित डिजिटल साइंस पार्क

तिरुवनन्तपुरम। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 25 अप्रैल को देश की 16वीं तथा केरल की पहली वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। इस बात की खुशी को पीएम मोदी अपने केरल यात्रा से पूर्व ही ट्विटर पर ट्वीट करके जता चुके है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3200 करोड़ रुपयों से भी […]

Advertisement
Vande Bharat: कल केरल को PM मोदी देंगे खास सौगात, वन्दे भारत सहित डिजिटल साइंस पार्क
  • April 24, 2023 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

तिरुवनन्तपुरम। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 25 अप्रैल को देश की 16वीं तथा केरल की पहली वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। इस बात की खुशी को पीएम मोदी अपने केरल यात्रा से पूर्व ही ट्विटर पर ट्वीट करके जता चुके है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3200 करोड़ रुपयों से भी अधिक की अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

जानिए कौन-कौन से होंगे स्टेशन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को केरल में वंदे भारत ट्रेन का उद्धघाटन करेंगे जो कि देश की 16वीं वन्दे भारत ट्रेन होने वाली है। यह ट्रेन केरल के 11 जिलों से होकर चलेगी। जो कि तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन से चलकर कोल्लम,एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, त्रिशूर, तिरूर, कोझिकोड होते हुए कन्नूर तक का सफर तय करेगी। तिरुवनंतपुरम से कन्नूर के बीच तकरीबन 500 किलोमीटर की दूरी है जिसे यह ट्रेन 7.5 घंटे में तय कर लेगी।

PM मोदी डिजिटल साइंस पार्क की रखेंगे नीव

केरल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 3200 करोड़ रुपयों से भी अधिक की अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। जिसमें से एक है डिजिटल साइंस पार्क है। ये देश का पहला डिजिटल पार्क बनने जा रहा है। इसे 2 साल के के अंदर पूरा किये जाने का उद्देश्य है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम के कार्यक्रम में कोझिकोड, तिरुवनंतपुरम, वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशनों के रीडवलपमेंट की आधारशिला भी रखी जाएगी।

PM मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवंतपुरम पहुंचने से पहले ट्वीटर के माध्यम से तिरुवंतपुरम के लोगों से मिलने की उत्सुकता को ज़ाहिर करते हुए कहा कि मैं 25 तारीख को तिरुवनंतपुरम के लोगों के बीच आने के लिए उत्सुक हूं। केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जो तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी। केरल के 11 जिलों को कवर किया जाएगा। इससे पर्यटन और वाणिज्य को काफी लाभ होगा।

ये भी पढ़ें :-

Google AI Chat Bard: अब कोडिंग भी सीख सकेंगे यूजर्स, सॉफ्टवेयर डेवलप करने में मदद करेगा Google का AI बार्ड

Amritpal singh: जानिए क्या है अमृतपाल का लेडी नेटवर्क, जिसके जरिए अभी तक पुलिस और आईबी को दे रहा था चकमा

 

Advertisement