September 8, 2024
  • होम
  • Karnataka Vande Bharat: एक बार फिर हमले का शिकार हुई वंदे भारत, धारवाड़-बेंगलुरु ट्रेन पथराव

Karnataka Vande Bharat: एक बार फिर हमले का शिकार हुई वंदे भारत, धारवाड़-बेंगलुरु ट्रेन पथराव

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : July 2, 2023, 7:12 am IST

बेंगलुरु: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां कर्नाटक में भी वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है. इस दौरान उपद्रवियों ने धारवाड़-बेंगलुरु ट्रेन को शिकार बनाया।

पहले भी हो चुका है हमला

बताया जा रहा है कि ये हमला कल यांनी 1 जुलाई की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे किया गया जब दावणगेरे में ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई. इस ट्रेन के सी-4 डिब्बे को निशाना बनाया गया जो हमले के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. RPF ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है जहां अधिकारियों का कहना है कि इस हमले से किसी भी तरह की सेवा बाधित नहीं होगी. अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कर्नाटक में वंदे भारत ट्रेन को निशाना बनाया गया हो.

ट्रेन को पहुंची क्षति

इससे पहले 26 फरवरी को भी मैसूर-चेन्नई वंडे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई थी जो कृष्णराजपुरम – बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई थी. इस हमले में कोई घायल तो नहीं हुआ था लेकिन ट्रेन को काफी क्षति पहुंची थी.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में हुआ पथराव

पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी जहां वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था. इस हमले में दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था जिसकी GRP ने पुष्टि की थी. GRP ने बताया था कि कुछ लोगों ने सिकंदराबाद से तिरुपति जा रही ट्रेन पर तब हमला किया जब ये ट्रेन गुंटूर से गुजर रही थी. इससे पहले पश्चिम बंगाल में में वंदे भारत ट्रेन पर हमला हो चुका है जब कोच की खिड़कियों के शीशे तक तोड़ दिए गए थे. बता दें, बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों को वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी थी.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन