Valentine Day Against नई दिल्ली, Valentine Day Against : वैलेंटाइन डे का प्रेम नगर ‘आगरा’ में हुआ विरोध, ‘वैलेंटाइन’ को जमकर पीटा और सूली पर लटका दिया आगरा शहर जो अपनी प्रेम की प्रतिमा ताजमहल के लिए जाना जाता है. वैलेंटाइन से एक दिन पहले वहां पुरजोर विरोध देखने को मिला. जहां पुतले पर वैलेंटाइन […]
नई दिल्ली, Valentine Day Against : वैलेंटाइन डे का प्रेम नगर ‘आगरा’ में हुआ विरोध, ‘वैलेंटाइन’ को जमकर पीटा और सूली पर लटका दिया आगरा शहर जो अपनी प्रेम की प्रतिमा ताजमहल के लिए जाना जाता है. वैलेंटाइन से एक दिन पहले वहां पुरजोर विरोध देखने को मिला. जहां पुतले पर वैलेंटाइन लिख कर उसे खूब पीटा गया और अंत में सूली पर लटका दिया गया.
आगरा जिस शहर में प्यार की निशानी ताजमहल है वहाँ वैलेंटाइन डे का काफी विरोध किया जा रहा है. मोहब्बत के इस दिन यानि 14 फरवरी से एक दिन पहले आगरा में वैलेंटाइन नाम के पुतले को खूब पीटा गया और फिर उसे सूली पर भी लटका दिया गया. इस घटना की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर अब तेज़ी से वायरल हो रही हैं. जिसमें एक पुतले पर लोगों का आक्रोश साफ़ देखा जा सकता है.
In UP's Agra, members of a right-wing group hang effigy of "valentine" to mark their protest against Valentine's Day celebrations. pic.twitter.com/ogRLrSFmBv
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) February 13, 2022
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कुछ लोग एक पुतले को लेकर नाराज़गी जताते दिख रहे हैं. इस पुतले पर वैलेंटाइन लिखा हुआ है. वीडियो को ट्वीटर पर एक यूज़र ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘यूपी के आगरा में, राइट विंग समूह के सदस्यों ने वेलेंटाइन डे समारोह के खिलाफ अपने विरोध को बताने के लिए “वेलेंटाइन” का पुतला लटकाया.’ ये मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. बताते चलें इसी बीच लोग वीडियो में नारे बाज़ी करते भी देखे जा सकते है. एक शख्स ने इसी बीच वैलेंटाइन को एक विदेशी आदमी के साथ तुलना करते हुए कुछ ऐसा कहा जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे.
वीडियो में दिख रहा शख्स कहता नज़र आता है, ‘गुज़री रात हमें वैलेंटाइन मिला. वह भाग रहा था. हमने उसे पकड़ लिया थोड़ी मारपीट करने के बाद उसने बताया की वह विदेशी है इस देश का नहीं है. नतीजन उसको आज फांसी दी जाएगी. ये वीडियो वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले की है जहां वीडियो में साफ़ तौर पर बताया जा रहा है, की अगर कोई जोड़ा कही दिखा तो उसकी जबरन शादी करवा दी जाएगी. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर काफी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. जहां भारत का एक वर्ग इस मानसिकता का भी विरोध कर रहा है.
Will just leave this here. pic.twitter.com/jaN9bWQKtS
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) February 13, 2022
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर