पटना, वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के पास अचानक एक खड़ी बस हाईटेंशन वायर के संपर्क में आई और बस धू-धू कर के जल (Vaishali Burning Bus) गई. इस हादसे में बस ड्राइवर भी झुलस गया, बस ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. आग की तेज लपटों को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग आग बुझाने के लिए जुट गए, तुरंत ही फायर ब्रिगेड को भी सुचना दी गई. इधर, सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन पदाधिकारी मोहम्मद फैज आलम मौके पर पहुंचे, किसी तरह दमकल की दो गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया. गनीमत बस इतनी थी कि जिस समय बस में आग लगी उस समय बस में कोई यात्री बस में सवार नहीं था.
बस यात्री अशर्फी राय के मुताबिक, बस सरैया से हाजीपुर चलती है, जो बस हाजीपुर से यात्रियों को लेकर आई थी, उसी के साथ ये हादसा हुआ. यात्रियों को उतारने के बाद, बस खड़ी ही थी, जिस दौरान बिजली के हाईटेंशन के तार से स्पर्श कर जाने से बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में बस की ड्राइविंग सीट पर बैठा गणेश राय बुरी तरह झुलस गया. खलासी ने बताया कि जिस बस में आग लगी, वो बस (केपी ट्रेवल्स BR31P 0695) बेलसर प्रखंड के सोहरथा पंचायत के मुखिया वीरेंद्र राय उर्फ खखन राय की है.
खलासी ने बताया कि शनिवार सुबह उसने यात्रियों को उतारकर बस को सुरक्षित स्थान पर लगा दिया था, तभी अचानक बस बिजली के हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई और आग लग गई. जब तक संभल पाते तबतक आग ने पूरे बस को अपनी जद में ले लिया था, गनीमत ये थी कि बस के सभी यात्री बस से उतर चुके थे, वर्ना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…