Christmas पर बवाल! धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए 30 से ज्यादा लोगों पर बरसाईं लाठियां

देहरादून : पूरा मामला उत्तराखंड का है जहां क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान बवाल मच गया. कुछ लोग क्रिसमस के उपलक्ष में कार्यक्रम कर रहे थे जहां कुछ धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हथियार धारी युवकों ने एक समुदाय विशेष पर हमला कर दिया. ये पूरा मामला राज्य के उत्तराकाशी में स्थित पुरोला गांव का है […]

Advertisement
Christmas पर बवाल! धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए 30 से ज्यादा लोगों पर बरसाईं लाठियां

Riya Kumari

  • December 24, 2022 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

देहरादून : पूरा मामला उत्तराखंड का है जहां क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान बवाल मच गया. कुछ लोग क्रिसमस के उपलक्ष में कार्यक्रम कर रहे थे जहां कुछ धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हथियार धारी युवकों ने एक समुदाय विशेष पर हमला कर दिया. ये पूरा मामला राज्य के उत्तराकाशी में स्थित पुरोला गांव का है जहां शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान कुछ अनजान व्यक्तियों की सूचना के बाद लाठियों से लैस कुछ 30 बदमाश कार्यक्रम में शामिल लोगों पर हमला करने पहुँच गए.

छह लोग गिरफ्तार

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पादरी लाजरस कॉर्नेलियस और उनकी पत्नी सुषमा कॉर्नेलियस समेत कुछ छह लोगों को हिरासत में ले लिया था. फिलहाल पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया है. और इस पूरे मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटा लिया गया है. ये हमला राज्य की राजधानी देहरादून लगभग 150 किलोमीटर दूर गांव में हुआ. जहां हमला होप एंड लाइफ सेंटर पर दोपहर करीब हुआ था. इस प्रार्थना की अगुआई मसूरी के यूनियन चर्च के पादरी कर रहे थे.

राज्य सरकार ला रही है कानून

बता दें, हाल ही में राज्य में भाजपा की सरकार ने विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल पेश किया था. यह विधेयक पास भी हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार ईसाइयों और मुसलमानों समेत धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले हुए हैं. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने अधिक जानकारी नहीं दी है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement