उत्तराखंड : यमुनोत्री धाम जा रही बस खाई में गिरी, 17 श्रद्धालुओं की मौत, रेस्क्यू जारी

देहरादून, उत्तराखंड के यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास से बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यह बस अपने साथ श्रद्धालुओं को लेकर यमुनोत्री धाम जा रही थी. जहां यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. इस समय पुलिस और SDRF की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे. वहीं इस हादसे में अब तक 17 लोगों के मृत होने की खबर सामने आ रही है. राहत बचाव कर्मियों ने अब तक खाई से कुल 17 शव बरामद किये हैं.

200 मीटर नीचे गिरी बस

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यह हादसा रविवार को हुआ. जहां उत्तरकाशी जिले में यात्रियों से भरी यह बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के अनुसार यह बस मध्य प्रदेश से आ रही थी. वहीं यह हादसा उत्तराखंड के डामटा से नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के निकट हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुँच चुकी हैं जहां राहत बचाव् कार्य किया जा रहा है. अब तक कुल 17 लोगों के मृत होने की पुष्टि की गई है. उत्तरकाशी के एसपी द्वारा इस हादसे की पुष्टि की गई है. स्थानीय सूत्रों की मानें तो अब तक 6 से अधिक लोग इस हादसे में मारे जा चुके हैं. मरने वाले सभी यात्री मध्यप्रदेश के ही बताए जा रहे हैं. फिलहाल घटना में सभी यात्रियों को निकालने के लिए बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

पन्ना के थे सभी यात्री

फिलहाल सभी घायलों को भी अस्पताल भेजा गया है जिनकी संख्या 6 बताई जा रही है. इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यह सभी बस यात्री यमुनोत्री धाम जा रहे थे जिस बीच यह हादसा हो गया. ख़बरों की मानें तो बस हादसे का शिकार सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना के रहने वाले हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और अन्य प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच चुके है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

accident in UttarkashiBus accident in Yamunotribus accident on Yamunotri highwaybus fell into a ditchbus overturnedChardham Yatradeath in accidentinjured in accidentMadhya Pradesh bus accident
विज्ञापन