Uttarpradesh Murder : बेटे के प्रेम विवाह की माँ को दी सजा, नाराज गांव वालों ने की पीट-पीटकर हत्‍या

Uttarpradesh Murder  नई दिल्ली, Uttarpradesh Murder  कानूनी रूप से बालिग होने के बावजूद समाज में कई युवक और युवतियां अपनी मर्ज़ी से अपने जीवन साथी को चुनने में असमर्थ हैं. ऐसा कुछ हुआ उत्तरप्रदेश में जहां बेटे के प्रेम की सजा उसकी माँ को चुकानी पड़ी. युवक के पेम प्रसंग को लेकर लोगों में इतनी […]

Advertisement
Uttarpradesh Murder : बेटे के प्रेम विवाह की माँ को दी सजा, नाराज गांव वालों ने की पीट-पीटकर हत्‍या

Aanchal Pandey

  • January 30, 2022 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Uttarpradesh Murder 

नई दिल्ली, Uttarpradesh Murder  कानूनी रूप से बालिग होने के बावजूद समाज में कई युवक और युवतियां अपनी मर्ज़ी से अपने जीवन साथी को चुनने में असमर्थ हैं. ऐसा कुछ हुआ उत्तरप्रदेश में जहां बेटे के प्रेम की सजा उसकी माँ को चुकानी पड़ी.

युवक के पेम प्रसंग को लेकर लोगों में इतनी नाराज़गी थी कि गांव वालों ने युवक की 40 वर्षीय माँ को पीट पीट कर हत्या कर दी. वहीँ महिला के पति ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और भाग कर पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी.

बेटे ने की भाग के शादी तो नाराज़ हुए घरवाले

पूरी घटना उत्तरप्रदेश के बरेली जिले की है. जहां साल भर पहले सोनू नमक युवक ने गांव की ही एक सुमन नामक युवती से भाग कर शादी कर ली थी. पति बालकराम ने ये भी बताया की कैसे उसके और उसकी प्रेमिका के परिवार के बीच दुश्मनी थी. जिसको लेकर सुमन के घरवालों की नाराज़गी बढ़ती चली गयी. घर से भागने के बाद युवक और युवती गांव से दूर जाकर बस गए.

लाठी डंडों से किया हमला

शुक्रवार को बालकराम कश्यप ने बताया की वह अपनी पत्नी चमेली के साथ राशन लेने जा रहे थे. उस समय शाम के कुछ 4 बज रहे थे. उस वक़्त सामने से लड़की के पिता मुलायम, मुनीश, गुरुदेव, रामबाबू, रक्षपाल और शैलेंद्र लाठी डंडों के साथ बालकराम और उनकी पत्नी चमेली पर हमला कर दिया. इस दौरान बालकराम तो भाग निकले पर हमलावरों ने पत्नी चमेली को पकड़ लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सर पर चोट आने की बात बताई जा रही है.

एक साल बाद किया हमला

आपको बता दें, दोनों युवक और युवती एक ही बिरादरी के थे जिसके बावजूद भी दोनों की शादी नहीं हो रही थी. लड़की के घरवालों को इससे आपत्ति थी. आपत्ति के बाद भी दोनों ने शादी कर ली और गाँव छोड़ कर बहार रहने लगे. जब लड़की के घरवालों को किसी पर ग़ुस्सा निकालना था तो उन्होंने लड़के के घरवालों पर अचानक एक साल बाद हमला कर दिया.

 

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Gujarati Family Death Case अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए दिए थे मृतक परिवार ने 75 लाख रुपए, मानव तस्करी  

Advertisement