नई दिल्ली, उत्तरप्रदेश में आये दिन राजनीतिक बवाल चलता ही रहता है. ऐसे में खुद को भीड़ से अलग दिखने के लिए भी मंत्रियों की होड़ लगी ही रहती है. इसी बीच यूपी के एक नेता ने अपना वीडियो साझा किया है जहां वह अपने एक समर्थक के घर रात बिताने के बाद हैंडपंप से नहाते नज़र आ रहे हैं.
राजनीति इंसान से क्या-क्या नहीं करवाती है. इसी बात को साबित करता है इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होता एक मंत्री का वीडियो जिसमें यूपी मंत्री अपने समर्थक के घर रात बिताने के बाद हैंडपंप से नहाते नज़र आ रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में दिखाई दे रहे मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी हैं. जो अपनी इस बात को साबित करने में लगे थे कि यूपी की सरकार में किसी भी तरह का वीआईपी कल्चर नहीं है. यहां मंत्री अपनी सादगी से रहते हैं. और एक आम जीवन जीते हैं.
ये वीडियो उस समय का है जब नन्द गोपाल नंदी अपने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले के दौरे पर थे. ये वीडियो शाहजहांपुर जिले के चक कन्हऊ गांव का है. जहां वीडियो को साझा करते हुए गोपाल नंदी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘आज शाहजहांपुर जनपद के सिंधौली विकासखंड के चक कन्हऊ गांव में श्रीमती सहोदरा जी पत्नी श्री लीलाराम जी के घर पर रात्रि विश्राम के बाद सुबह की चाय और लोगों से बातचीत करते हुए दिन की शुरुआत हुई। वहीं हैंडपंप के पानी से स्नान किया।’
अब नेताजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने सभी की सामने ये साबित करने की कोशिश की है कि वीआईपी कल्चर उत्तरप्रदेश में नहीं होता. अबतक इस वीडियो पर 85 हज़ार व्यूज आ चुके हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जिसमे एक यूज़र ने लिखा है, ‘इस सादगी को हर कोई पसंद करता है.’ एक अन्य व्यक्ति ने मंत्री को ऊर्जावान बताया. उन्होंने लिखा है, ‘बहुत अच्छा लगा,ऊर्जावान लग रहे है धरातल से जुड़े हुए हैं.’
यह भी पढ़ें:
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…