Uttarkashi Tunnel Update: उत्तरकाशी में अंतिम चरण में रेस्क्यू, महज 10 मीटर का फासला बाकी; एंबुलेंस तैनात

नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने में जुटी विभिन्न एजेंसियों का काम बुधवार को अंतिम चरण में पहुंच गया। इसको देखते हुए एम्बुलेंस को तैयार रखा गया है और चिकित्सकों को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया है। देर शाम के घटनाक्रम में, मलबे के […]

Advertisement
Uttarkashi Tunnel Update: उत्तरकाशी में अंतिम चरण में रेस्क्यू, महज 10 मीटर का फासला बाकी; एंबुलेंस तैनात

Arpit Shukla

  • November 23, 2023 7:02 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने में जुटी विभिन्न एजेंसियों का काम बुधवार को अंतिम चरण में पहुंच गया। इसको देखते हुए एम्बुलेंस को तैयार रखा गया है और चिकित्सकों को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया है। देर शाम के घटनाक्रम में, मलबे के बीच से स्टील पाइप की ड्रिलिंग करते वक्त उस समय बाधा आई जब लोहे की कुछ छड़ें ऑगर मशीन के रास्ते में आ गई थीं। हालांकि, अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि बचाव अभियान आज यानी बृहस्पतिवार सुबह पूरा हो जाएगा।

जल्द बाहर निकलेंगे मजदूर

बचाव अभियान टीम के सदस्यों में से एक गिरीश सिंह रावत ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी फेज में है। ऐसी उम्मीद है 1-2 घंटे में नतीजे आ जाएंगे। श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है और मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर हटा दिया गया है। दिल्ली में एक आधिकारिक सूचना में बताया गया कि शाम छह बजे तक, सुरंग के मलबे में 44 मीटर तक एक निकासी के लिये पाइप डाल दिया गया था। इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका निर्मित ऑगर मशीन को उन मजदूरों तक पहुंचने के लिए 57 मीटर के मलबे के माध्यम से ड्रिल करना पड़ा, जो 10 दिन पहले निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा ढह जाने से फंस गए थे।

मंगलवार आधी रात को फिर से शुरू हुई ड्रिलिंग

एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी हालत में अभियान बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक खत्म हो सकता है। बता दें कि ऑगर मशीन के बीते शुक्रवार दोपहर को किसी कठोर सतह से टकराने के बाद उससे ड्रिलिंग रोक दिया गया था। जिसके बाद मंगलवार आधी रात के करीब ड्रिलिंग फिर से शुरू हुई।

Tags

landslide in uttarkashi tunnel tunnel accident in uttarkashi tunnel collapse in uttarkashi uttarkashi uttarkashi news uttarkashi silkyara tunnel landslide uttarkashi tunnel Uttarkashi tunnel accident Uttarkashi Tunnel Collapse uttarkashi tunnel collapse news uttarkashi tunnel hadsa uttarkashi tunnel leakage uttarkashi tunnel news uttarkashi tunnel news live uttarkashi tunnel news today Uttarkashi Tunnel Rescue uttarkashi tunnel rescue operation Uttarkashi Tunnel Update उत्तरकाशी उत्तरकाशी में सुरंग ढहना उत्तरकाशी में सुरंग दुर्घटना उत्तरकाशी समाचार उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग भूस्खलन उत्तरकाशी सुरंग उत्तरकाशी सुरंग अद्यतन उत्तरकाशी सुरंग ढहना उत्तरकाशी सुरंग ढहना समाचार उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना उत्तरकाशी सुरंग बचाव उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान उत्तरकाशी सुरंग में भूस्खलन उत्तरकाशी सुरंग रिसाव उत्तरकाशी सुरंग समाचार उत्तरकाशी सुरंग समाचार आज उत्तरकाशी सुरंग समाचार लाइव उत्तरकाशी सुरंग हादसा
Advertisement