Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttarkashi Tunnel Updates: उत्तरकाशी में श्रमिकों के रेस्क्यू में देरी, मशीन में दिक्कत आने से रुका काम; बुलाए गए एक्सपर्ट

Uttarkashi Tunnel Updates: उत्तरकाशी में श्रमिकों के रेस्क्यू में देरी, मशीन में दिक्कत आने से रुका काम; बुलाए गए एक्सपर्ट

नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग हादसे में एक बार फिर देरी हो रही है। खबोरं के मुताबिक जिस पाइप को अंदर भेजा जा रहा था उसके आगे का हिस्सा लोहे की सरिया से टकराने के कारण मुड़ गया था लिहाजा अब उसके आगे के हिस्से को गैस कटर से काटकर अलग किया […]

Advertisement
Uttarkashi Tunnel Updates: उत्तरकाशी में श्रमिकों के रेस्क्यू में देरी, मशीन में दिक्कत आने से रुका काम; बुलाए गए एक्सपर्ट
  • November 23, 2023 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग हादसे में एक बार फिर देरी हो रही है। खबोरं के मुताबिक जिस पाइप को अंदर भेजा जा रहा था उसके आगे का हिस्सा लोहे की सरिया से टकराने के कारण मुड़ गया था लिहाजा अब उसके आगे के हिस्से को गैस कटर से काटकर अलग किया जा रहा है। बाद में उस हिस्से को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर पाइप से वापस बाहर निकाला जाएगा। इस वजह से पाइप को अंदर भेजने की प्रक्रिया फिलहाल रुकी हुई है।

बुलाए गए एक्सपर्ट

800 एमएम के पाइप को भीतर डालते समय सामने आए लोहे की रॉड की वजह से पाइप थोड़ा श्रिंक कर गया है। इस वजह से उसे आगे बढ़ाने में समस्या आ रही है। इसके लिए एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है, जो पाइप के शेप को दुरुस्त करके उसको दोबारा अंदर डालने का काम करेगी। बता दें कि मशीन ठीक करने के लिए एक्सपर्ट्स बुलाए गए हैं।

मंगलवार आधी रात को फिर से शुरू हुई ड्रिलिंग

एक अधिकारी ने कहा था कि किसी भी हालत में अभियान बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक खत्म हो सकता है। बता दें कि ऑगर मशीन के बीते शुक्रवार दोपहर को किसी कठोर सतह से टकराने के बाद उससे ड्रिलिंग रोक दिया गया था। जिसके बाद मंगलवार आधी रात के करीब ड्रिलिंग फिर से शुरू हुई।

Advertisement