उत्तरकाशी: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जहां इस भूकंप की तीव्रता 2.6 रही. बुधवार (5 अप्रैल) को आए भूकंप के झटके भले ही हल्के रहे लेकिन इससे स्थानीय लोग दहशत से भर गए हैं. लोगों ने अपने घरों से बाहर आकर खुद का बचाव करने का प्रयास किया. अब तक इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह की हानि होने की खबर सामने नहीं आई है. बता दें, कुछ ही समय पहले लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
लद्दाख: एक बार फिर भारत में धरती हिली है जहां इस बार लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जहां भूकंप के झटकों के बाद रिहायशी इलाकों से लोग घरों से बाहर निकल आए. इस समय किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 रही. जहां बताया जा रहा है कि अगर ये तीव्रता थोड़ी भी अधिक होती तो स्थिति गंभीर हो सकती है. गनीमत ये रही कि भूकंप के झटके काफी हल्के थे. फिलहाल इन झटकों से लद्दाख में किसी तरह की हानि होने की खबर सामने नहीं आई है.
1. भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं। इधर-उधर भागे नहीं।
2. अपने घर में किसी मजबूत वस्तु जैसे टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर अपने सिर को सही तरीके से ढंके। स्विच बोर्ड्स न छुएं।
3. अगर बाहर जाना सम्भव न हो तो डरे नहीं भूकंप के झटके समाप्त होने तक घर में ही रहे झटकों के थमने के बाद ही बाहर निकले।
4. रात को सोते वक्त भूकंप आया है तो बिस्तर पर लेटे रहें और तकिए से सर को अच्छे से ढकें।
5. लिफ्ट का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से ही बाहर निकलने की कोशिश करें।
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…