Inkhabar logo
Google News
Uttarkashi Earthquake: भूकंप से कांपी उत्तरकाशी की जमीन, 2.6 रही तीव्रता

Uttarkashi Earthquake: भूकंप से कांपी उत्तरकाशी की जमीन, 2.6 रही तीव्रता

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जहां इस भूकंप की तीव्रता 2.6 रही. बुधवार (5 अप्रैल) को आए भूकंप के झटके भले ही हल्के रहे लेकिन इससे स्थानीय लोग दहशत से भर गए हैं. लोगों ने अपने घरों से बाहर आकर खुद का बचाव करने का प्रयास किया. अब तक इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह की हानि होने की खबर सामने नहीं आई है. बता दें, कुछ ही समय पहले लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

लद्दाख में भी हिली धरती

लद्दाख: एक बार फिर भारत में धरती हिली है जहां इस बार लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जहां भूकंप के झटकों के बाद रिहायशी इलाकों से लोग घरों से बाहर निकल आए. इस समय किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 रही. जहां बताया जा रहा है कि अगर ये तीव्रता थोड़ी भी अधिक होती तो स्थिति गंभीर हो सकती है. गनीमत ये रही कि भूकंप के झटके काफी हल्के थे. फिलहाल इन झटकों से लद्दाख में किसी तरह की हानि होने की खबर सामने नहीं आई है.

 

भूकंप आने पर क्या करें क्या नहीं

1. भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं। इधर-उधर भागे नहीं।
2. अपने घर में किसी मजबूत वस्तु जैसे टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर अपने सिर को सही तरीके से ढंके। स्विच बोर्ड्स न छुएं।
3. अगर बाहर जाना सम्भव न हो तो डरे नहीं भूकंप के झटके समाप्त होने तक घर में ही रहे झटकों के थमने के बाद ही बाहर निकले।
4. रात को सोते वक्त भूकंप आया है तो बिस्तर पर लेटे रहें और तकिए से सर को अच्छे से ढकें।
5. लिफ्ट का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से ही बाहर निकलने की कोशिश करें।

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?

Tags

2.6 रही तीव्रताEarthquakeEarthquake hit Ladakhintensity 2.6Ladakh earthquakeNational Hindi NewsUttarkashi Earthquake: Earthquake shook UttarkashiUttarkashi Earthquake: भूकंप से कांपी उत्तरकाशी की जमीनभूकंपलद्दाख
विज्ञापन