देहरादून, उत्तरप्रदेश के उत्तरकाशी में रविवार को हुए बस हादसे को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख प्रकट किया है. साथ ही उत्तरकाशी जिले की बस दुर्घटना को लेकर अब प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के लिए 2-2 लाख की आर्थिक मदद के साथ हादसे में घायल हुए यात्रियों के लिए 50 हजार की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
उत्तरकाशी बस दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दुःख जताया है. पीएम मोदी का यह ट्वीट इस प्रकार है, उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है.
इस दुर्घटना में प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखंड में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. बता दें,हादसे में अब तक कुल 17 लोगों के मृत होने की खबर है वहीं बस में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यह हादसा रविवार को हुआ. जहां उत्तरकाशी जिले में यात्रियों से भरी यह बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के अनुसार यह बस मध्य प्रदेश से आ रही थी. वहीं यह हादसा उत्तराखंड के डामटा से नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के निकट हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुँच चुकी हैं जहां राहत बचाव् कार्य किया जा रहा है. अब तक कुल 17 लोगों के मृत होने की पुष्टि की गई है. उत्तरकाशी के एसपी द्वारा इस हादसे की पुष्टि की गई है. स्थानीय सूत्रों की मानें तो अब तक 6 से अधिक लोग इस हादसे में मारे जा चुके हैं. मरने वाले सभी यात्री मध्यप्रदेश के ही बताए जा रहे हैं. फिलहाल घटना में सभी यात्रियों को निकालने के लिए बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…