देहरादून. हिम प्रदेश उत्तराखंड में बीते दिनों एक बहुत बड़ा हादसा हो गया, दरअसल, यहां पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई, वहीं द्रोपदी का डांडा में हिमस्खलन की चपेट में आने से उत्तरकाशी स्थित नेहरु पर्वतारोहण संस्थान (निम) के 30 पर्वतरोहियों का दल फंस गयाथा. हालांकि, इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर सेना की मदद मांगी, और बचाव कार्य के लिए NDRF, SDRF की टीम मौके पर तैनात की गई, अब तक इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 को बचाया जा चुका है. और बाकियों की तलाश जारी है, फ़िलहाल मौसम खराब होने की वजह से राहत और बचाव रुका है.
इस हादसे ने उत्तरकाशी की ही रहने वाली बहादुर पर्वतारोही और ट्रेनर सविता कंसवाल की भी मौत हो गई है, सविता ही इस दल की ट्रेनर थीं. सविता ने कुछ ही महीने पहले विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह किया था, अभी कुछ महीनों पहले ही सविता ने प्रदेश, जिले का वर्चस्व पूरे भारत में फैलाया और अपनी ऊंचाइयों को उड़ान दी थी लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं है. एवरेस्ट आरोहण के 15 दिन के भीतर सविता ने माउंट मकालू का भी सफल आरोहण कर रिकॉर्ड बनाया था, और तो और माउंट ल्होत्से चोटी पर तिरंगा लहराने वाली सविता देश की दूसरी महिला पर्वतारोही बनी थीं लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. बीते दिन आए एवलेंच में सविता की जान चली गई.
भटवाड़ी ब्लाक के लौंथरू गांव के किसान परिवार में जन्मी सविता कंसवाल सिर्फ 25 वर्ष की थी. सविता का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा था लेकिन उनके सपने हमेशा से बड़े थे. सविता चार बहनों में सबसे छोटी थी, उनके पिता राधेश्याम कंसवाल और मां कमलेश्वरी ने खेती बाड़ी करके ही किसी तरह अपना परिवार चलाया. सविता की पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई थी, उन्हें बचपन से ही एडवेंचर स्पोर्ट का बहुत शौक था. स्कूल समय में ही सविता ने परिवार के विरोध के बावजूद एनसीसी ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी, उनका परिवार नहीं चाहता था कि वो NCC ट्रेनिंग लें, लेकिन सविता अपने परिवार के खिलाफ गई और NCC ट्रेनिंग ली.
इनके अलावा, माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) नेपाल, माउंट त्रिशूल (7120 मीटर), माउंट चंद्रभागा, कोलाहाई (5400 मीटर) जम्मू-कश्मीर, माउंट हनुमान टिब्बा, माउंट लबूचे (6119 मीटर), माउंट तुलियान (4800 मीटर), ल्होत्से (8516 मीटर) नेपाल, इसके अलावा सविता द्रोपती का डांडा पर भी सफलतापूर्वक पहुँच गई थी.
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…