• होम
  • राज्य
  • होली के दिन बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला, PSO भी जख्मी

होली के दिन बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला, PSO भी जख्मी

हमलावरों ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से कुछ गोलियां बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पेट और पीठ में लगीं। अचानक हुए इस हमले के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।

banber Thakur
inkhbar News
  • March 14, 2025 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: होली के उल्लास के बीच हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सनसनीखेज घटना घटी। अज्ञात हमलावरों ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) गंभीर रूप से घायल हो गए।

12 राउंड फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से कुछ गोलियां बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पेट और पीठ में लगीं। अचानक हुए इस हमले के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बंबर ठाकुर और उनके PSO को पहले सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, दोनों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

हमलावरों की तलाश जारी

हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने वारदात स्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि हमला किसने और किस वजह से किया।

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

यह घटना हिमाचल प्रदेश में बंबर ठाकुर पर पिछले कुछ महीनों में हुआ दूसरा हमला है, जिससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। इस हमले के बाद  विपक्षी दलों ने राज्य सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।बिलासपुर में बढ़ते अपराध और इस हमले के पीछे कौन लोग हैं, पुलिस जल्द ही इसका खुलासा कर सकती है। फिलहाल, पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Read Also: बाप रे बाप! युवक ने प्राइवेट पार्ट में डाल दिया गन्ना, दर्द से निकल गई चीखें, देखने वालों के उड़े होश!