देहरादून : उत्तराखंड में भाजपा विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाने का झांसा देकर ठगी किया गया। अब हरिद्वार में अधिकारियों के साथ ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। इस बार पुलिस ने जय शाह के फर्जी पीए को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान अमरिंदर सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमोद डोभाल ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और मामले की पूरी जांच की जा रही है।

पीए से ठगी का मामला

कुछ दिन पहले उत्तराखंड के तीन भाजपा विधायकों रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल विधायक सरिता आर्या को जय शाह के नाम पर फोन करके कैबिनेट मंत्री बनाने का झांसा देकर ठगी करने की कोशिश की गई थी। इस मामले में हरिद्वार पुलिस ने एक आरोपी और ऊधमसिंह नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था।

पुलिस कार्रवाई में तेजी

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और हरिद्वार SOG प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जॉइंट टीम ने होटल में छापा मारकर अमरिंदर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसका असली मकसद क्या था और उसने पहले कहां-कहां ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बीसीसीआई का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया है, जिस पर जय शाह और अमरिंदर के फोटो और हस्ताक्षर हैं।

फर्जी दस्तावेज तैयार

अमरिंदर के पास से बरामद फर्जी आईडी कार्ड पर बीसीसीआई का लोगो, जय शाह के हस्ताक्षर और अशोक स्तंभ बना हुआ था। इस कार्ड से पता चलता है कि आरोपी ने अपनी पहचान मजबूत करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। अब पंजाब पुलिस से अमरिंदर के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें :-

अरे ओ सांभा होली कब है, 14 या 15 मार्च को…

Airtel के साथ एलन मस्क ने की पार्टनरशिप, देंगे हाई स्पीड इंटरनेट, भारत को किया टारगेट

हे भगवान ! पांच साल बाद केजरीवाल का कांड आया बाहर, कोर्ट ने दिया आर्डर,”जल्दी करो FIR”