Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 23 जनवरी को होगी वोटिंग

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 23 जनवरी को होगी वोटिंग

उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य निकाय चुनाव के लिए अगले साल की 23 जनवरी को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती की 25 जनवरी को होगी।

Advertisement
Civic Elections in Uttarakhand announced
  • December 23, 2024 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

देहरादून : उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य निकाय चुनाव के लिए अगले साल की 23 जनवरी को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती की 25 जनवरी को होगी।

नामांकन पत्र की जांच

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और एक जनवरी को होगी।

3 जनवरी को चुनाव चिन्ह का आबंटन

नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद उम्मीदवारों को तीन जनवरी 2025 को निर्वाचन प्रतिक आवंटिक कर दिया जाएगा। यानि 3 जनवरी 2025 को उम्मीदवारों को चुनाव चिंह मिल जाएगा। इसके बाद 23 जनवरी को पुरे राज्य में वोट सेल जाएंगे। 25 जनवरी को वोटों की गिनती होगी और उनके बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

शिकायतों की सुनवाई

14 दिसंबर को जारी अनंतिम अधिसूचना पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। नगरीय विकास निदेशालय ने नगर निकायों के मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए जारी अनंतिम अधिसूचना पर प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई पूरी कर ली है। सभी 100 निकायों से प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद निदेशालय अपनी अंतिम रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रहा है।

रज्य में कुल 100 निकाय

प्रदेश में कुल 100 नगर निकाय हैं, जिनमें 16 नगर निगम, 31 नगर पालिका परिषद और 53 नगर पंचायतें हैं। अनंतिम अधिसूचना पर आपत्तियां दाखिल करने का मौका मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी आपत्तियां लेकर सामने आए। इनमें से ज्यादातर आपत्तियां आरक्षण से जुड़ी थीं। आपत्तियों के बारे में निदेशालय का कहना है कि सभी आपत्तियों का निपटारा कर दिया गया है। रिपोर्ट तैयार कर रविवार को प्रशासन को भेज दी जाएगी। निदेशालय ने साफ कर दिया है कि आपत्तियों का निपटारा कर अंतिम रिपोर्ट तय समय पर शासन को सौंप दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : 

यहूदियों-हिन्दुओं ने एक साथ लगाए जय श्री राम के नारे, कांप उठे विरोधी

अब होगा संसद धक्का कांड का खुलासा! दिल्ली पुलिस ने स्पीकर से मांगी CCTV फुटेज की जांच करने की इजाजत

 

Advertisement