उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के तीन दिग्गज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे समय में कांग्रेस को कुछ निकाय सीटों पर नुकसान भी हो सकता है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने संगठन से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
उत्तराखंड: उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के तीन दिग्गज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे समय में कांग्रेस को कुछ निकाय सीटों पर नुकसान भी हो सकता है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने संगठन से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. मथुरा दत्त जोशी अपनी पत्नी को पिथौरागढ़ नगर निगम सीट से मेयर का टिकट नहीं मिलने से नाराज थे.
वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक और जगत सिंह खाती ने भी कांग्रेस पार्टी पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया. इस मौके पर देहरादून स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में उन्हें पार्टी का झंडा पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और महेंद्र भट्ट ने तीनों नेताओं का स्वागत किया और उन्हें पार्टी में पूरा सम्मान देने की बात कही. सीएम और प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम धामी ने वहां मौजूद पत्रकारों को भी धन्यवाद दिया.
इस दौरान राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए तीन नेताओं को लेकर कहा, ”इन लोगों से मेरे हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं. ये लोग कांग्रेस पार्टी में रहते हुए अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध थे. दूसरी पार्टी में होने के बावजूद हमारे मन में किसी तरह की कोई कड़वाहट नहीं थी. जब महेंद्र भट्ट जी ने भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव रखा तो मुझे खुशी हुई।
भारतीय जनता पार्टी एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है। मुख्यमंत्री धामी बिट्टू ने कर्नाटक के साथ बेहतर संबंधों की बात कही. कांग्रेस पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए इन लोगों का हार्दिक स्वागत है। ये लोग लंबे समय से राजनीति में हैं. राज्य के विकास में योगदान देने के लिए ऐसे कर्मठ नेताओं की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: जियाउर्रहमान की ढ़ीली हुई पतलून, चोरी करने का लगा जुर्माना, सांसद की बढ़ी मुश्किलें