उत्तराखंड. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है, इससे वैश्विक स्तर पर डर का माहौल बना हुआ है. भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में सरकार ने भी इसे लेकर सख्त रुख अपना लिया है. इसी क्रम में उत्तराखंड […]
उत्तराखंड. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है, इससे वैश्विक स्तर पर डर का माहौल बना हुआ है. भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में सरकार ने भी इसे लेकर सख्त रुख अपना लिया है. इसी क्रम में उत्तराखंड ( Uttarakhand ) सरकार ने भी सख्त रुख अपनाया है. उत्तराखंड में अब अंतर्राज्यीय सीमा पर आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य हो गया है.
Uttarakhand | Instructions have been given to all CMOs to conduct RT-PCR COVID19 testing for all passengers coming from outside the State at all border entry points: DG-Health Uttrakhand Dr. Tripti Bhaguna
— ANI (@ANI) November 29, 2021
देशभर में कोरोना के मामलों में एकाएक उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में, लोगों को तीसरी लहर की चिंता सता रही है. ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें इसे लेकर सख्ती बरतती नज़र आ रही है. इसी कर्म में, उत्तराखंड में अब दूसरे राज्यों से आने वालों को आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना होगा. बिना आरटी पीसीआर टेस्ट के लोगों को सीमा पार करने नहीं दिया जाएगा.
बीते दिन वैश्विक स्तर पर ओमिक्रॉन के कहर को देखते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. इसके चलते ही सरकार ने नई गाइडलाइन्स ( Omicron new Guidelines ) जारी की है.
सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन्स के अनुसार अब इंटरनेशनल पैसेंजर को सफर शुरू करने से पहले अपनी ट्रैवल हिस्ट्री और निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट केंद्र सरकार के एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. बता दें कि इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इमरजेंसी मीटिंग के दौरान मौजूदा गाइडलाइंस को नए सिरे से पेश करने की बात कही थी. वहीं, इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से भारत आने वाले यात्रियों से उनकी पिछले 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री का रिकॉर्ड मांगा जाएगा, यहाँ चेक किया जाएगा की बीते दिनों उन्होंने किन-किन देशों की यात्रा की है.