रांची: मोबाइल से रील बनाते वक्त हरिद्वार के लस्कर में शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले दो युवक की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शवों को घटनास्थल से ले जाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया. […]
रांची: मोबाइल से रील बनाते वक्त हरिद्वार के लस्कर में शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले दो युवक की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शवों को घटनास्थल से ले जाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार की शाम लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले 16 वर्षीय सिद्धार्थ सैनी और 17 वर्षीय शिवम गांव के पास स्थित डोसनी पुल पर गए थे।
इसी दौरान दोनों युवक पास के रेलवे ट्रैक पर जाकर अपने मोबाइल से रील बनाने लगे और इसी बीच रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के चपेट में आने से दोनों दो युवक की मौके पर मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलने के बाद रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को गांव ले जाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार