उत्तराखंड: दीपावली की रात हल्द्वानी के एक टेंट हाउस में आग लगने से तीन लोगों की मौत

देहरादून: उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में आनन्दपुरी नवावी रोड स्थित एक टेंट हाउस में दीपावली की रात आग लग गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों कर्मचारी गोदाम के अंदर ही सो रहे थे. इस आग में गोदाम में रखे हुए सारा सामान जलकर राख हो गया. […]

Advertisement
उत्तराखंड: दीपावली की रात हल्द्वानी के एक टेंट हाउस में आग लगने से तीन लोगों की मौत

Deonandan Mandal

  • November 13, 2023 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून: उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में आनन्दपुरी नवावी रोड स्थित एक टेंट हाउस में दीपावली की रात आग लग गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों कर्मचारी गोदाम के अंदर ही सो रहे थे. इस आग में गोदाम में रखे हुए सारा सामान जलकर राख हो गया. इस बात की जानकारी एसपी सिटी हरबंस सिंह ने दी है.

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने क्या कहा?

इस संबंध में एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि यह घटना रात करीब 12 बजे के आसपास का है. तीनों शव बुरी तरह झुलसे हुए हैं और इसी वजह से उनकी पहचान करने में मुश्किल हो रही है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

आपको बता दें कि जिस टेंट हाउस में आग लगी है उसका पंजीकृत पुष्पा हैड़िया हल्द्वानी के नाम से है. इस टेंट हाउस का देखरेख उनके बेटे गिरीश चन्द्र हैड़िया करते हैं. इस टेंट हाउस में कुल छह कर्मचारी काम करते थे जिसमें से गुड्डू उर्फ लालता प्रसाद, नीरज कुमार, और सुमेत इस समय मौके पर मौजूद हैं।

तीन लोग है लापता

टेंट हाउस के मुनीम खीम के मुताबिक रामनगर के मालधन चौड़ के रहने वाले 31 वर्षीय रविन्द्र कुमार, रामनगर के मालधन चौड़ के रहने वाले कृष्णा और नैनीताल के मोहना गांव के रहने वाले 25 वर्षीय रोहित लापता हैं. उनको शक है कि इन्हीं लोगों ने गोदाम में आग लगाया है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement