Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्‍तराखंड: एसडीएम की संदिग्ध परिस्थितियां में मौत, जांच में जुटी पुलिस

उत्‍तराखंड: एसडीएम की संदिग्ध परिस्थितियां में मौत, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून: उत्‍तराखंड के मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में बांग्लादेश से ट्रेनिंग के लिए आए 45 अधिकारियों में से एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के लिए बांग्लादेश से आए 45 अधिकारियों के दल बीते रविवार को धनोल्टी घूमने के लिए गया था और इसी […]

Advertisement
Mussoorie news
  • June 12, 2023 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

देहरादून: उत्‍तराखंड के मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में बांग्लादेश से ट्रेनिंग के लिए आए 45 अधिकारियों में से एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के लिए बांग्लादेश से आए 45 अधिकारियों के दल बीते रविवार को धनोल्टी घूमने के लिए गया था और इसी दौरान रास्ते में 36 वर्षीय एमडी अलामेन की अचानक तबीयत खराब हुई. इसके बाद इलाज के लिए उसे मसूरी के उप जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच करने के बाद एमडी अलामेन को मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में 36 वर्षीय एमडी अलामेन एसडीएम के पद पर तैनात था. बताया जा रहा है कि एसडीएम एमडी अलामेन मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित होने वाली ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए आए हुए थे. एमडी अलामेन की अचानक मौत की खबर सुनकर सभी लोग हैरान हो गए. मौत के बाद मसूरी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इस संबंध में उप जिला चिकित्सालय के डॉ संतोष नेगी ने बताया कि 36 वर्षीय एसडीएम एमडी अलामेन को मृत अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था और पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह का पता लग पाएगा।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement