उत्तराखंड में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। इस यात्रा के दौरान हरिद्वार के डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल ने कक्षा 1 से 12 तक
Uttarakhand School Closed: उत्तराखंड में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। इस यात्रा के दौरान हरिद्वार के डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया है।
डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि अगर कोई स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें होती हैं, जिससे स्कूली बच्चों और कांवड़ियों को परेशानी न हो, इसीलिए यह फैसला लिया गया है।
कांवड़ मेले में भारी भीड़ के कारण 1 से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी की गई है। यात्रा के शुरुआती दौर में हर रोज हजारों कांवड़िये हरिद्वार से गुजरते हैं। कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए बैरिकेडिंग लगाकर शहर को दो हिस्सों में बांटा गया है।
शहर की यातायात की समस्या को देखते हुए डीएम ने 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इससे कांवड़ मार्ग पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी और स्कूली बच्चों को परेशानी नहीं होगी।
एक अधिकारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों और चौराहों पर जाम की समस्या रहती है। कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों और कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें: Chandipura Virus: शहरों में फैलने का खतरा क्यों कम है? क्या है सबसे बड़ा कारण