Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंडः मर्डर करा नहीं दिए सुपारी के पैसे तो बीजेपी नेता की कोर्ट परिसर में गोली मारकर की हत्या

उत्तराखंडः मर्डर करा नहीं दिए सुपारी के पैसे तो बीजेपी नेता की कोर्ट परिसर में गोली मारकर की हत्या

उत्तराखंड के नैनीताल के रामनगर निवासी बीजेपी नेता विरेंद्र मनराल की शनिवार को हुई हत्या की जांच कर रही पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने कहा कि बीजेपी नेता की हत्या 2015 में हेमंत कांडपाल की हत्या के दौरान उसके साथी देवेंद्र ने इसलिए कर दी क्योंकि मनराल सुपारी किलिंग के पैसे देवेंद्र को नहीं दे रहा था.

Advertisement
shot dead
  • September 3, 2018 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नैनीतालः उत्तराखंड में एक भारतीय जनता पार्टी के नेता और जिला पंचायत सदस्य विरेंद्र मनराल (38) की हत्या के मामले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने दावा किया है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि बीजेपी नेता ने हत्या सुपारी किलिंग के पैसे नहीं दिए जिसके चलते गोली मारकर कोर्ट के बाहर उनकी हत्या कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विरेंद्र मनराल ने 2015 में एक प्रभावशाली व्यक्ति की हत्या करवाने में देवेंद्र उर्फ भाउ नाम के व्यक्ति की सहायता ली थी. हत्या के बाद मनराल ने सुपारी के पैसे नहीं दिए जिससे देवेंद्र विरेंद्र मनराल से खफा था. 

इस हत्याकांड में रामनगर के रहने वाले मनराल और भाउ दोनों आरोपी थे. 1 सितंबर को केस के सिलसिले में दोनों कोर्ट में पेशी के लिए आए थे.  पुलिस की मानें तो शनिवर को देवेंद्र ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेता को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में अब देवेंद्र के अलावा सोनू कांडपाल, हरीश फरतयाल और संजय नेगी को दोषी बनाया है. रामनगर के एसएचओ ने बताया कि देवेंद्र और विरेंद्र 2015 में हुई हेमंत कांडपाल की हत्या के आरोपी थे. मनराल ने हेमंत की हत्या की हत्या की योजना बनाई थी. घटना के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद मनराल को बेल मिल गई और बाद में देवेंद्र भी जेल से बाहर आ गया.

लेकिन देवेंद्र के मुताबिक मनराल ने उसका इस्तेमाल किया था जिसके चलते वह उससे खफा था. उसका कहना था कि उसके पकड़े जाने पर मनराल ने कानूनी पैरवी भी नहीं थी. पुलिस ने आगे बताया कि देवेंद्र का कहना था कि मनराल हत्या के लिए तय की गई रकम भी नहीं दे रहा था और ना ही बेल दिलाने में उसकी कोई मदद कर रहा था. जिससे गुस्साए देवेंद्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मनराल की हत्या कर दी. पुलिस ने मनराल के बारे में बताया कि वह खुद भी एक हिस्ट्रीशीटर था क्योंकि उस पर 15-20 मामले चल रहे थे, उन्होंने बताया कि हमने मनराल को चेताया भी था कि देवेंद्र उसकी हत्या कर सकता है. 

यह भी पढ़ें- दिल्लीः मनहूस मान मां ने सात माह की बेटी को गला घोंटकर मार डाला

नशे में धुत राजस्थान बीजेपी नेता  बद्रीनारायण मीणा के बेटे भारत भूषण ने फुटपाथ पर सो रहे चार मजदूरों पर चढ़ा दी स्कोर्पियो कार, दो की मौत

Tags

Advertisement