Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttarakhand: आज से तीन दिवसीय केदारनाथ दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, करेंगे पूजा-अर्चना

Uttarakhand: आज से तीन दिवसीय केदारनाथ दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, करेंगे पूजा-अर्चना

देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से तीन दिवसीय केदारनाथ दौरे पर जा रहे हैं. यह राहुल गांधी का निजी दौरा है और वह आज 12 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से हेलीपेट के जरिए 1 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड पहुंचने से पहले […]

Advertisement
Uttarakhand: आज से तीन दिवसीय केदारनाथ दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, करेंगे पूजा-अर्चना
  • November 5, 2023 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से तीन दिवसीय केदारनाथ दौरे पर जा रहे हैं. यह राहुल गांधी का निजी दौरा है और वह आज 12 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से हेलीपेट के जरिए 1 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड पहुंचने से पहले अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस दौरे के दौरान कोई भी उनसे मिलने ना आए, क्योंकि यह उनका निजी दौरा है।

पूजा अर्चना करने जा रहे हैं राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपील करते हुए कहा कि वह यहां पर पूजा अर्चना करने जा रहे हैं. राहुल गांधी बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. बता दें कि देश में इस समय 5 राज्यों में चुनाव चल रहे हैं जिसमें कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा दिए हैं. चुनाव से पहले बाबा केदार के दर्शन कर राहुल गांधी आशीर्वाद प्राप्त चाहते हैं, इसलिए राहुल गांधी देहरादून पहुंचेंगे और यहां से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए जाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने दी जानकारी

राहुल गांधी केदारनाथ में 1 बजकर 15 मिनट पर बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचेंगे. इसके उपरांत लगभग 3 से 4 बजे वापस देहरादून आकर यहां से दिल्ली के लिए राहुल गांधी रवाना होंगे. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी भी कांग्रेस के कार्यकर्ता को राहुल गांधी से मिलने की इजाजत नहीं है. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने ट्वीट कर सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement