देहरादून: प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर जा रहे हैं. वह बुधवार की सुबह साढे 8 बजे पिथौरागढ जिले के जोलिंगकोंग में पार्वती कुंड जाएंगे और यहां पीएम मोदी दर्शन और पूजा करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी आदि कैलाश दृश्य बिंदु से आदि कैलाश चोटी के दर्शन भी करेंगे. वहीं […]
देहरादून: प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर जा रहे हैं. वह बुधवार की सुबह साढे 8 बजे पिथौरागढ जिले के जोलिंगकोंग में पार्वती कुंड जाएंगे और यहां पीएम मोदी दर्शन और पूजा करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी आदि कैलाश दृश्य बिंदु से आदि कैलाश चोटी के दर्शन भी करेंगे. वहीं बताया जा रहा है कि आदि कैलाश उत्तराखंड की सबसे पवित्र चोटी है. पीएम मोदी इससे पहले यहां आ चुके हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 बजे स्थानीय कला प्रदर्शनी और स्टॉल का अवलोकन करने के साथ ही स्थानीय लोगों से बात भी करेंगे. वहीं 9 बजकर 10 मिनट पर पीएम मोदी जोलींगकोंग में आर्मी, बीआरओ आईटीबीपी के अधिकारियों से मिलेंगे. इसके बाद पीएम मोदी वहां से 12 बजे जागेश्वर धाम पहुंचकर दर्शन और पूजा करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी 2 बजकर 35 मिनट पर पिथौरागढ के स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोकल स्टॉल देखेंगे. वहीं से प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी 2 बजकर 50 मिनट पर हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सही ही लोगों को संबोधित भी करेंगे. सुत्रों के अनुसार पीएम मोदी 11 को ही उत्तराखंड पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ के बाद जागेश्वर धाम का दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जागेश्वर धाम पतित पावन जटागंगा के समुद्रतट से करीब छह हजार से अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन