उत्तराखंड: टनल हादसे पर पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात, बचाव कार्य की ली जानकारी

देहरादून: उत्तरकाशी टनल हादसे का आज 9वां दिन है. आज भी 41 मजदूरों को निकालने का काम जारी है. इसी बीच उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की है. पीएम मोदी ने चारधाम आलवेदर रोड परियोजना की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को ध्यान […]

Advertisement
उत्तराखंड: टनल हादसे पर पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात, बचाव कार्य की ली जानकारी

Deonandan Mandal

  • November 20, 2023 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

देहरादून: उत्तरकाशी टनल हादसे का आज 9वां दिन है. आज भी 41 मजदूरों को निकालने का काम जारी है. इसी बीच उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की है. पीएम मोदी ने चारधाम आलवेदर रोड परियोजना की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली है।

पीएमओ ने संभाली कमान

सिलक्यारा पहुंची पीएमओ की टीम ने 18 नवंबर को ही बचाव अभियान की कमान अपने हाथ में ले ली है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन देहरादून में अधिकारियों के साथ एक बैठक में बचाव अभियान की समीक्षा की. राज्य में सरकार ने कार्यरत केंद्रीय संस्थानों के लिए वरिष्ठ आइएएस डा. नीरज खैरवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने में हो रही देरी से अब उनके स्वजनों का सब्र टूटने लगा है।

पहाड़ दरकने की तेज आवाज

उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए 16 नवंबर को लाई गई अमेरिकन औगर ड्रिलिंग मशीन से 60 मीटर लंबी निकासी सुरंग बनाने का काम शुरू हुआ था और 18 नवंबर तक करीब 30 मीटर सुरंग तैयार कर ली गई थी, लेकिन इस अभियान को जोरदार झटका तब लगा जब दोपहर के वक्त पहाड़ दरकने की तेज आवाज हुई. जिससे बचाव कार्य टीमों में हड़कंप मच गया और तुरंत बचाव अभियान को रोकना पड़ा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement