Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड: रामनगर में बड़ा हादसा, उफनती नदी में बही कार, 9 पर्यटकों की मौत

उत्तराखंड: रामनगर में बड़ा हादसा, उफनती नदी में बही कार, 9 पर्यटकों की मौत

उत्तराखंड: देहरादून। उत्तराखंड के रामनगर से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। ढेला नदी के रापटे में सुबह पर्यटकों से भरी एक कार तेज बहाव में बह गई। जिससे कार में सवार दस लोगों में से नौ की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है […]

Advertisement
Uttarakhand: Major accident
  • July 8, 2022 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

उत्तराखंड:

देहरादून। उत्तराखंड के रामनगर से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। ढेला नदी के रापटे में सुबह पर्यटकों से भरी एक कार तेज बहाव में बह गई। जिससे कार में सवार दस लोगों में से नौ की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि हादसे में बचने वाले व्यक्ति का इलाज रामनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल मृतकों की पहचान में पुलिस जुटी है। पर्यटक पंजाब के पटियाला निवासी बताए जा रहे हैं। मौके पर स्थानीय पुलिस व अग्निशमन दल मौजूद है।

तेज बहाव में बह गई कार

जानकारी के मुताबिक इनोवा कार में सवार दस पर्यटक  ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे के आसपास पर्यटक ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव में उनकी कार बह गई।

सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में हुए कार हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारी जल प्रवाह के बीच रामनगर की ढेला नदी में एक कार के बह जाने से कार सवारों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।अन्य कार सवारों के बचाव के लिए तेजी से राहत कार्य चलाने हेतु स्थानीय प्रशासन को निर्देशित कर दिया है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement