देहरादून: धामी सरकार ने आज यानी बुधवार को दो बड़े फैसले लेते हुए कोश्या कुटोली तहसील और जोशीमठ के नाम बदल दिए हैं. कोश्या कुटोली तहसील को अब कैंची धाम के नाम से जाना जाएगा, वहीं जोशीमठ को ज्योतिर्मठ नाम दिया गया है. आपको बता दें कि धामी सरकार ने दो तहसीलों के नाम बदले […]
देहरादून: धामी सरकार ने आज यानी बुधवार को दो बड़े फैसले लेते हुए कोश्या कुटोली तहसील और जोशीमठ के नाम बदल दिए हैं. कोश्या कुटोली तहसील को अब कैंची धाम के नाम से जाना जाएगा, वहीं जोशीमठ को ज्योतिर्मठ नाम दिया गया है.
आपको बता दें कि धामी सरकार ने दो तहसीलों के नाम बदले को लेकर प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे थे, जिसके बाद भारत सरकार ने उत्तराखंड सरकार की तरफ से भेजे गए इस प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी गई है. इस प्रस्ताव को धामी सरकार ने कुछ महीने पहले ही भारत सरकार को भेजा था, जिस पर भारत सरकार ने मुहर लगा दी है और इस तरह कोश्या कुटोली तहसील और जोशीमठ के नाम बदल दिए गए हैं.
बता दें कि स्थानीय लोगों की तरफ से जोशीमठ का नाम बदलने को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही थी, लेकिन इस पर काम नहीं हो रहा था, लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों के भावनाओं का सम्मान करते हुए जोशीमठ का नाम बदलने का फैसला लिया था. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ नाम रखने का फैसला किया था, जबकि कोश्या कुटोली तहसील का नाम बदलकर कैंची धाम कर दिया गया है. वहीं कोश्या कुटोली तहसील के नाम बदले जाने से बाबा नीम करौली के भक्तों में उत्साह है.
CM जगन मोहन रेड्डी पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंसे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस