उत्तराखंड: पूर्व सीएम के पीछे पड़ा हाथी, पहाड़ी पर चढ़ गए नेता

देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अक्सर हाथियों द्वारा आतंक के मामला सामने आते रहते हैं। जिसके शिकार कई आम लोग होते रहते हैं। लेकिन इस बार हाथी का आतंक किसी आम व्यक्ति पर नहीं पड़ा बल्कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री के पीछे पड़ा। दरअसल सीएम बुधवार को पौड़ी से कोटद्वार की ओर जा रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले के आगे अचानक हाथी दिखाई दिया। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी गाड़ी को छोड़कर भागना पड़ा। सीएम भागकर पहाड़ों पर चढ़ गए और चट्टान पर चढ़कर अपनी जान बचाई। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्यों हुआ वीडियो वायरल

आपको बता दिए, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को दुगड्डा के बीच पौड़ी से कोटद्वार जा रहे थे। इसी दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले समेत लोगों को हाथी दिखा। हाथी के नजदीक आने से पहले पूर्व सीएम समेत सभी लोगों को अपना वाहन छोड़कर पहाड़ पर चढ़ना पड़ा। उन्होंने चट्टान पर चढ़कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। करीब आधा घंटे बाद वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथी को रास्ते से हटाया।

कैसे बचाई जान

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी से सतपुली होते हुए कोटद्वार जाने की तैयारी में थे। शाम के करीब पांच से छह बजे रहे थे। इसी दौरान कोटद्वार-दुगड्डा के बीच टूट गदेरे के पास अचानक एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ दिखा। इसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला करीब आधा घंटा तक रुका रहा। कुछ देर तक तो पूर्व सीएम अपने वाहन पर बैठे रहे लेकिन कुछ देर बाद हाथी उनकी गाड़ी के पास आने लगा।

एक व्यक्ति घायल

हाथी को वाहन के पास आता देख पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके साथी वाहन छोड़कर वहां से पहाड़ी की ओर भागने लगे। इस दौरान बड़ी संख्या में जाम गया। पूर्व सीएम के काफिले में शामिल उनके साथी पृथ्वीराज चौहान वाहन से निकलकर पहाड़ी पर चढ़ रहे थे, इसी दौरान वो घायल हो गए। वहीं हाथी के हमलावर होने की खबर मिलते ही वन कर्मियों ने आनन-फानन हवाई फायर और पटाखे छोड़कर किसी प्रकार हाथी को जंगल में छोड़ा।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

cm viral videodevbhoomielephant attackkotdwarpauri garhwalsidhbhali uttrankhandTrivendra RawatUttarakhand former CM Trivdendra Singh Rawat convoy attack by elephant in Kotdwar video gone viraluttrakhand cmViral video
विज्ञापन