October 19, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खाने में थूकने वालों पर 1 लाख का जुर्माना, धामी सरकार का बड़ा ऐलान
खाने में थूकने वालों पर 1 लाख का जुर्माना, धामी सरकार का बड़ा ऐलान

खाने में थूकने वालों पर 1 लाख का जुर्माना, धामी सरकार का बड़ा ऐलान

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : October 19, 2024, 2:33 pm IST
  • Google News

नई दिल्लीः उत्तराखंड सरकार ने खाने में गंदगी मिलाने वालों पर बड़ा एक्शन लिया हैं। धामी सरकार ने खाने में थूकने या गंदगी मिलाने वालों पर 25 हजार से एक लाख तक के जुर्माने का ऐलान किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह सूचना दी है।

एसओपी जारी

उत्तराखंड सरकार ने आतिथ्य और खाद्य उद्योग के लिए नए खाद्य सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए हैं। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी गई है। इसमें होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, खाद्य पदार्थ की दुकान चलाने वालों के साथ ही मीट कारोबारियों के लिए फोटो पहचान पत्र पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ये दिशा-निर्देश ऐसे समय में आए हैं, जब खाद्य पदार्थों में छेड़छाड़ और मिलावट की खबरें स्वास्थ्य संबंधी चिंता का विषय बन गई हैं।

दिशा-निर्देशों में क्या कहा गया

दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ‘हाल ही में राज्य के विभिन्न हिस्सों में खाद्य और पेय पदार्थों में मानव अपशिष्ट और गंदगी के साथ मिलावट की घटनाएं सामने आई हैं। इस तरह की प्रथाएं खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 का घोर उल्लंघन हैं।’ इन दिशा-निर्देशों में धूम्रपान, थूकना या भोजन को संभालते समय शरीर के अंगों को खरोंचने जैसी अस्वास्थ्यकर आदतों को नियंत्रित करने के महत्व पर जोर दिया गया है।

Also Read- मौलानाओं ने दिया अल्टीमेटम! यूपी में मचेगी तबाही, धमकी सुनकर योगी के छूटे पसीने

पाकिस्तान से आएगी दुल्हन, BJP नेता के बेटे का ऑनलाइन हुआ निकाह

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन