देहरादून: उत्तराखंड उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जनपद मुख्यालय और मनेरी क्षेत्र में सुबह करीब 8:35 बजे भूकंप महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई है. जनहानि की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि पहाड़ी क्षेत्र पहले से ही बारिश और भूस्खलन की समस्या से […]
देहरादून: उत्तराखंड उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जनपद मुख्यालय और मनेरी क्षेत्र में सुबह करीब 8:35 बजे भूकंप महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई है. जनहानि की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि पहाड़ी क्षेत्र पहले से ही बारिश और भूस्खलन की समस्या से जूझ रहे हैं. उत्तरकाशी जिले में कई स्थानों पर दरार होने के कारण दहशत है, ऐसे में लोगों के लिए भूकंप का भी आना और भी डर की वजह बन रहा है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सोमवार को भूकंप से धरती डोल गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह के वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 6 किमी नीचे था। उत्तरकाशी में इस साल कई बार भूकंप के झटके लग चुके हैं. इसी साल 7 अप्रैल 2023 को भी यहां भूकंप आया था और उसकी तीव्रता 3.0 रही थी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन