उत्तराखंड : बागेश्वर में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.9 तीव्रता

बागेश्वर : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले में बताया जा रहा है. हालांकि अब तक इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आ रही […]

Advertisement
उत्तराखंड : बागेश्वर में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.9 तीव्रता

Riya Kumari

  • October 8, 2022 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बागेश्वर : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले में बताया जा रहा है. हालांकि अब तक इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आ रही है.

यहां भी आए भूकंप

बीते दो सप्ताह पहले भी मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता 4.5 बताई गई थी. हालांकि उस समय भी किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई थी. हाल ही में म्यांमार में भी भूकंप आया था रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई.

लद्दाख में आया था भूकंप

जम्मू कश्मीर के कारगिल और लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गयी थी. ये भूकंप रविवार(24 अप्रैल) दोपहर करीब 2:53 बजे आया था. जहां 195km कारगिल, लद्दाख इससे प्रभावित बताया रहा.

एक महीने में आये 73 भूकंप

बता दें, अंडमान सागर भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील क्षेत्र है. जहां प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ प्रकृतिक आपदाओं को भी महसूस किया जाता है. वहीं एनसीएस द्वारा हाल ही में जारी किये गए आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल में भूकंप की संख्या बढ़ी है. जहां महज 1 से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान, कुल 81 भूकंप दर्ज किए गए हैं. इसमें से भी 73 भूकंप भारत और उसके पड़ोस के क्षेत्र में दर्ज़ किये गए हैं.

सबसे विनाशकारी भूकंप

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पृथ्वी पर हर साल लगभग 5 लाख भूकंप आते है जिनमें से सिर्फ 1 लाख भूकंप ही महसूस किए जा सकते है. हालांकि इन 1 लाख भूकंपों में से सिर्फ 100 भूकंप ही विनाशकारी प्रलय लाते हैं. बता दें, आज तक का सबसे विनाशकारी भूकंप सन 1960 में चिली का भूकंप माना जाता है. इस भूकंप की तीव्रता 9.5 दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement