देहरादून: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के कई नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पौड़ी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नवल किशोर, पौड़ी ब्लॉक के प्रमुख दीपक खुगसाल और उत्तराखंड चौबट्टाखाल के पूर्व उम्मीदवार केसर सिंह नेगी को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया गया है. वहीं कांग्रेस कमेटी के तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू किया गया है।
उत्तराखंड के पौड़ी कांग्रेस कमेटी के तत्काल प्रभाव की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें पार्टी गतिविधियों में शामिल रहने और लगातार पार्टी की बैठकों में अनुपस्थित पाए जाने पर उत्तराखंड के तीन नेताओं को छह साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया गया है।
चुनाव आयोग ने 16 मार्च लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं 19 अप्रैल को पहला चरण, 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवा चरण, 25 मई को छठा चरण और अंतिम चरण का चुनाव एक जून को होगा. वहीं 4 जून को मतगणना होगी. पहले चरण के दौरान उत्तराखंड में चुनाव होंगे. इसके लिए 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. वहीं 27 मार्च तक नामांकन होगा और 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जिसके बाद 30 मार्च को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. वहीं 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…