Advertisement

उत्तराखंड: सुरंग के अंदर फंसे लोगों के साथ किया संचार स्थापित, बचाव कार्य जारी

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर साढ़े चार किलोमीटर लंबी एक निर्माणाधीन सुरंग का 150 मीटर लंबा हिस्सा रविवार को ढहने के बाद अंदर फंसे करीब 40 मजदूर फिलहाल सुरक्षित है. इन सभी को बचाने के लिए पाइप के जरिए ऑक्सीजन और खाने के सामान की सप्लाई की जा रही है. बताया जा […]

Advertisement
उत्तराखंड: सुरंग के अंदर फंसे लोगों के साथ किया संचार स्थापित, बचाव कार्य जारी
  • November 13, 2023 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर साढ़े चार किलोमीटर लंबी एक निर्माणाधीन सुरंग का 150 मीटर लंबा हिस्सा रविवार को ढहने के बाद अंदर फंसे करीब 40 मजदूर फिलहाल सुरक्षित है. इन सभी को बचाने के लिए पाइप के जरिए ऑक्सीजन और खाने के सामान की सप्लाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसा रविवार सुबह करीब चार बजे हुआ है।

जवान रणवीर सिंह चौहान ने क्या कहा?

इस मामले में प्रांतीय रक्षक दल के जवान रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि फिलहाल बहुत तेजी से काम चल रहा है. सुरंग के अंदर फंसे 40 मजदूरों को देखते हुए हर कोई बहुत मेहनत कर रहा है. कल हम बहुत दुखी थे, क्योंकि सुरंग के अंदर फंसे हुए लोगों से हम बात नहीं कर पा रहे थे, लेकिन फिर हम उनसे बात करने में सफल रहे. वहीं इस संबंध में उत्तरकाशी के आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।

लोडर ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार ने क्या कहा?

वहीं लोडर ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार ने कहा है कि मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है. एक्सकेवेटर और लोडर से गंदगी का काम फिलहाल किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का का करीब 30-35 मीटर हिस्सा टूट गया है. यह घटना रविवार सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर हुई है. इसमें हमें करीब 40-45 लोगों के फंसे होने की खबर है और सभी सुरक्षित है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement