उत्तराखंड: सीएम योगी की मनोकामना हुई पूरी, बद्रीनाथ में दर्शन के बाद पहुंचे केदारनाथ

देहरादून: बद्रीनाथ में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम पहुंच गए. दौरे के तीसरे दिन सीएम योगी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर उतरा गया है. आपको बता दें कि खराब मौसम की वजह से सीएम योगी ने केदारनाथ धाम की यात्रा को स्थगित कर दिया था. सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर सीएम योगी बद्रीनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने चले गए थे, लेकिन मौसम साफ होने पर उन्होंने एक बार फिर केदारनाथ धाम यात्रा का प्लान बनाया. इस प्लान के अनुसार सीएम योगी लावलश्कर के साथ केदारनाथ पहुंचे और पूजा अर्चना की।

केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी

केदारनाथ दौरे पर सीएम योगी के आने की जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को थी. हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. वहीं पुरोहित समाज की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मंत्रोच्चारण के साथ सीएम योगी का स्वागत और अभिनंदन किया गया. तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद सीएम योगी का काफिला जीएमवीएन अतिथि गृह के लिए रवाना हो गया. सीएम ने अतिथि गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से मुलाकात की।

तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए हैं सीएम योगी

पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा केदारनाथ के दर्शन करने गए. तय कार्यक्रम के मुताबिक बीते शनिवार को केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन और रुद्रप्रयाग में रात्रि विश्राम करना था. कोहरे होने के कारण सीएम योगी केदारनाथ की यात्रा के बजाय बद्रीनाथ धाम में दर्शन पूजन किया था।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

KedarnathRudraprayaguttarakhand hindi newsuttarakhand news"Yogi AdityanathYogi Adityanath in KedarnathYogi Adityanath reached KedarnathYogi Adityanath Uttarakhand Visitउत्तराखंड की खबरउत्तराखंड हिंदी की खबर
विज्ञापन